जिलाधिकारी एवं सीडीओ ने परिवार नियोजन कार्यक्रम के प्रचार प्रसार हेतु ‘सारथी वाहन का हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
मिशन परिवार विकास के अंर्तगत परिवार नियोजन कार्यक्रम के प्रचार प्रसार हेतु विश्व जनसंख्या दिवस पखवाड़े में 'सारथी वाहन का संचालन जनपद एवं ब्लॉक स्तर पर दिनांक 07 जुलाई 2023 से दिनांक 10 जुलाई 2023 तक किया जा रहा है।

अमन यात्रा, कानपुर देहात। मिशन परिवार विकास के अंर्तगत परिवार नियोजन कार्यक्रम के प्रचार प्रसार हेतु विश्व जनसंख्या दिवस पखवाड़े में ‘सारथी वाहन का संचालन जनपद एवं ब्लॉक स्तर पर दिनांक 07 जुलाई 2023 से दिनांक 10 जुलाई 2023 तक किया जा रहा है।
जिलाधिकारी नेहा जैन एवं सीडीओ द्वारा आज दिनांक 07 जुलाई 2023 को कलेक्ट्रेट परिसर से पांच सारथी वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। सारथी वाहन का मुख्य उद्देश्य परिवार नियोजन कार्यक्रम के प्रचार प्रसार एवं जागरुकता की बढ़ावा देते हुये समुदाय में योग्य दम्पत्तियों के मध्य परिवार नियोजन साधनों के उपयोग के प्रति जागरुक करना है।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ए के सिंह, डिप्टी सीएमओ डॉक्टर ए पी वर्मा, अकबरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डा0 आई एच खान आदि लोग उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.