जिलाधिकारी का माधौगढ़ विकासखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण
योजनाओं के पारदर्शी क्रियान्वयन और गौशालाओं के संचालन को लेकर दिए निर्देश

जलौन: जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने शुक्रवार को विकासखंड कार्यालय माधौगढ़ का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न पटलों का अवलोकन करते हुए कार्यप्रणाली की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
ये भी पढ़े- जिलाधिकारी ने जाना मरीजों का हाल, जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं पर पैनी नजर
जिलाधिकारी ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाएं जैसे — प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण/शहरी), मुख्यमंत्री आवास योजना, मनरेगा, राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, स्वच्छ भारत मिशन, आयुष्मान भारत योजना आदि का लाभ पात्र व्यक्तियों को पूरी पारदर्शिता के साथ दिलाया जाए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि आवास योजनाओं के अंतर्गत जिन लाभार्थियों के आवास निर्माण कार्य प्रगति पर हैं, उनकी नियमित मॉनिटरिंग कर समयबद्ध पूर्णता सुनिश्चित कराई जाए।
ये भी पढ़े- जिलाधिकारी ने माधौगढ़ सीएचसी का किया औचक निरीक्षण
उन्होंने अभिलेखों के रख-रखाव में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतने की चेतावनी दी। साथ ही कहा कि गौशालाओं के संचालन के लिए सचिवों को जिम्मेदार और संवेदनशील बनाया जाए तथा ग्राम प्रधानों को प्रेरित कर सक्रिय सहयोग सुनिश्चित कराया जाए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि सभी विभागीय अधिकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में सतर्कता बरतें और जनता को सुविधाएं समय पर उपलब्ध कराएं। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी के के सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी नरेंद्र देव शर्मा, खंड विकास अधिकारी आदि सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.