कानपुर देहात। जनपद कानुपर देहात में जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में आज मिशन शक्ति-4.0 के अन्तर्गत ’’मेगा इवेन्ट-शक्ति संवाद’’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी द्वारा ’’मेगा इवेन्ट-शक्ति संवाद’’ कार्यक्रम में उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (कोविड/सामान्य) के बच्चों व परिवारों की चुनौतियों व उनके समाधान तथा बच्चों व परिवारों की आवश्यकताओं के अनुसार उन्हे आवश्यक सहायता प्रदान करने के संबंध में सम्बन्धित विभागों को निर्देश दिये गये है।
अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) जेपी गुप्ता द्वारा बच्चों को भविष्य में शिक्षा पूर्ण कर अच्छे पदों पर जाने हेतु प्रेरित किया गया तथा बच्चों के परिजनों द्वारा की गयी कुछ समस्याओं का निस्तारण दूरभाष के माध्यम से सम्बन्धित विभाग से वार्ता करके किया गया और बच्चों पर विशेष ध्यान देने के लिये विद्यालयों के प्रधानाचार्यो को निर्देशित करने हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक को पत्र प्रेषित करने हेतु जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देशित किया गया।
जिला प्रोबेशन अधिकारी रेनू यादव द्वारा कार्यक्रम में आये उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (कोविड/सामान्य) के प्रत्येक बच्चों एवं उनके परिवारीजनों से वार्ता की गयी तथा भविष्य में कोई भी दिक्कत होने पर कार्यालय में सम्पर्क करने के लिये कहा गया और विभाग से संचालित उ0प्र0 मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, घरेलू हिंसा, सखी वन स्टॉप सेन्टर आदि के बारे में एवं टोल फ्री नं0-1098, 112, 108, 102, 1090, 181 आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी साथ ही यह भी बताया गया कि जनपद में उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (कोविड) के अन्तर्गत 107 बच्चों तथा उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य के अनतर्गत 665 बच्चों को लाभान्वित किया जा रहा है। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक अमित कुमार राठौर, प्रोबेशन कार्यालय से संरक्षण अधिकारी, महिला कल्याण अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
पुखरायां।कानपुर देहात में मंगलवार शाम अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से एक बाइक सवार युवक…
कानपुर देहात। परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवं कंपोजिट स्कूलों में नए शैक्षिक सत्र 2025-26 में…
इटावा।इटावा महोत्सव में एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुल गई।सोमवार की रात को…
पुखरायां।कानपुर देहात के बरौर कस्बे में श्रीराम बाजार धनुष यज्ञ लीला समिति के तत्वाधान में…
पुखरायां।कानपुर देहात से एक बड़ी खबर सामने आई है।यहां पर कानपुर इटावा नेशनल हाइवे के…
पुखरायां।कानपुर देहात पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए दो अंतर्जनपदीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया…
This website uses cookies.