जिलाधिकारी की अध्यक्षता में खरीफ विपणन सत्र 2021-22 में मूल्य समर्थन योजनान्तर्गत धान खरीद कार्याशाला का हुआ आयोजन
बुधवार को खरीफ विपणन सत्र 2021-22 में मूल्य समर्थन योजनान्तर्गत धान खरीद कार्याशाला जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गयी। बैठक में मुख्य रूप से जिला खाद्य विपणन अधिकारी राघवेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा कृषक पंजीयन के सम्बन्ध में अवगत कराया गया कि कृषक द्वारा जनसुविधा केन्द्र पर पंजीयन के समय खाघ विभाग के पोर्टल fcs.up.gov.in पर आधार नम्बर व आधार में पंजीकृत मोबाइल नम्बर के माध्यम से पंजीयन का ब्यौरा भरा जायेगा एवं अपनी जमीन के अंश का हिस्सा ही भरा जायेगा यदि कृषक की भूमि पर अन्य कोई फसल बोयी गयी है।

- धान क्रय हेतु ज्यादा से ज्यादा कृषकों का कराया जाये पंजीयन : जिलाधिकारी
कानपुर देहात , अमन यात्रा । बुधवार को खरीफ विपणन सत्र 2021-22 में मूल्य समर्थन योजनान्तर्गत धान खरीद कार्याशाला जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गयी। बैठक में मुख्य रूप से जिला खाद्य विपणन अधिकारी राघवेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा कृषक पंजीयन के सम्बन्ध में अवगत कराया गया कि कृषक द्वारा जनसुविधा केन्द्र पर पंजीयन के समय खाघ विभाग के पोर्टल fcs.up.gov.in पर आधार नम्बर व आधार में पंजीकृत मोबाइल नम्बर के माध्यम से पंजीयन का ब्यौरा भरा जायेगा एवं अपनी जमीन के अंश का हिस्सा ही भरा जायेगा यदि कृषक की भूमि पर अन्य कोई फसल बोयी गयी है। तो उसके लिये पंजीयन में वह फसल अन्य बोई गयी फसल के कॉलम में भरा जायेगा इसके पश्चात् पंजीयन लॉक किया जायेगा। लॉक के उपरान्त सत्यापन हेतु एडीएम, एसडीएम के माध्यम से संबंधित तहसील में सत्यापन करा लिया जायेगा।
सत्यापन के उपरान्त कृषक को खाद्य विभाग के धान पंजीयन पोर्टल पर कॉलम संख्या-07 लॉक के उपरान्त टोकन में जाकर टोकन जनरेट किया जायेगा इसमे कृषक द्वारा स्वंय चयन हेतु ड्राप डाउन में धान विक्रय केन्द्र का चयन करना होगा जिसमें पंजीयन की तिथि से 15 दिन बाद तक का टोकन जनरेट किया जा सकेगा। यह भी अवगत कराया गया जनपद में इस बार ऑनलाइन टोकन के माध्यम से ही खरीद सम्भव है। अन्य किसी भी प्रकार की खरीद नहीं सम्भव है। कृषक ऑनलाइन पंजीयन के समय यह अवगत हो कि धान विक्रय के उपरान्त समर्थन मूल्य का भुगतान 72 घण्टे के अन्दर पी0एफ0एम0एस0 के माध्यम से उसी खाते में किया जायेगा जो कृषक द्वारा पंजीयन के समय पंजीयन में दर्शाया गया है और वह खाता आधार से लिंक होना आवश्यक है। इस विकल्प की पुष्टि कृषक द्वारा पंजीयन के समय ही पोर्टल पर महत्वपूर्ण दिशानिर्देश पर जाकर जॉच कर लें।
कृषक द्वारा धान विक्रय के समय अपने धान की गुणवत्ता जैसे धान सूखा होना चाहिए, नमी नहीं होनी चाहिए शासन के मानक के अनुरूप होना चाहिए आदि महवपूर्ण बातों का ध्यान स्वंय रखा जायेगा केन्द्र पर ढुलाई, छनाई व सफाई हेतु शासन द्वारा निर्धारित 20 रूपये प्रति कुन्तल की दर से भुगतान किया जायेगा जो शासन की धान क्रय नीति के अनुसार वापसी योग्य नहीं है। केन्द्र प्रातः 09ः00 बजे से सांय 05ः00 बजे तक सभी कार्यदिवस (राजकीय अवकाश का छोड़कर) में संचालित रहेगा। जनपद में धान खरीद 01 नवम्बर, 2021 से 28 फरवरी तक संचालित रहेगी। जिलाधिकारी द्वारा धान खरीद हेतु समस्त तैयारी पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया तथा किसी भी प्रकार की शिकायत प्राप्त होने पर कठोर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। कार्यशाला में अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0), समस्त तहसील के एस0डी0एम0, सभी एजेन्सियों के जिला प्रबन्धक, जिला कृषि अधिकारी एवं जिला पूर्ति अधिकारी, कानपुर देहात उपस्थित रहें।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.