कानपुर

World AIDS Day: कानपुर मेडिकल कॉलेज में एचआइवी संक्रमितों को फल और मास्क देकर दिया सुरक्षा का संदेश

विश्व एड्स दिवस पर संक्रामक रोग अस्पताल स्थित एआरटी प्लस सेंटर की ओपीडी में मनाया। मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग की देखरेख में एआरटी प्लस सेंटर का संचालन हो रहा है। इसलिए मेडिसिन विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर और एआरटी प्लस सेंटर के नोडल अफसर ने मरीजों को सुझाव दिए।

कानपुर,अमन यात्रा । जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के संक्रामक रोग अस्पताल (आइडीएच) की ओपीडी में मंगलवार को विश्व एड्स दिवस मनाया गया। इस अवसर पर ओपीडी में इलाज एवं जांच कराने के लिए आए एचआइवी संक्रमितों के बीच फल और मास्क का वितरण किया गया। अस्पताल में मौजूद मरीजों को कोरोना और एड्स जैसी गंभीर से बचाव के तरीके बताए गए।

नोडल अफसर ने दिए ये सुझाव 

मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग की देखरेख में एआरटी प्लस सेंटर का संचालन हो रहा है। इसलिए मेडिसिन विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर और एआरटी प्लस सेंटर के नोडल अफसर डॉ. रंजीत कुमार निगम ने वहां आए एचआइवी संक्रमित व उनके स्वजन को निम्नलिखित सुझाव दिए –

  •  अनजान व्यक्ति से सुरक्षित यौन संबंध बनाएं।
  • संक्रमण होने पर तुरंत जांच और इलाज कराएं।
  • स्वयं के साथ आस-पड़ोस के लोगों को भी अवगत कराएं।

ये लोग रहे मौजूद 

इस दौरान एआरटी प्लस सेंटर के मेडिकल आफिसर डॉ. पीके निगम, डॉ. मनीराम गौतम, अनूप शुक्ला, सत्येंद्र, पूनम शुक्ला, राहुल सिंह, खूर्ची शर्मा वह उपासना सिंह मौजूद रहीं।

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

AD
Back to top button