उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज

जिलाधिकारी के निर्देशन मे मुख्य विकास अधिकारी ने महामहिम राष्ट्रपति के गांव में लगाई चौपाल, ग्रामीणों की सुनी समस्याएं

महामहिम राष्ट्रपति के गांव परौख में काफी दिनों से विकास कार्यों की समीक्षा न होने के चलते जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय ने गांव में विकास कार्यों की चौपाल लगाई, जहां पर विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित हुए, इस दौरान ग्रामीण जनों की समस्याओं को सुना गया तथा संबंधित विभागों के अधिकारियों को समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए गए

Story Highlights
  • मुख्य विकास अधिकारी ने उपजिलाधिकारी एवं लेखपाल को दी कड़ी चेतावनी, पात्र लाभार्थियों को आवास उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में लापरवाही बरतने पर लगाई फटकार
  • पात्र लाभार्थियों को आवास दिलाई जाने के सम्बन्ध में अधिकारी पूर्णत: निभाये अपने दायित्व
  • जिला पंचायत राज अधिकारी ग्राम में साफ़-सफाई एवं सेनेटाईजेशन के कार्य पर रखे विशेष ध्यान
अमन यात्रा,कानपुर देहात । महामहिम राष्ट्रपति के गांव परौख में काफी दिनों से विकास कार्यों की समीक्षा न होने के चलते जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय ने गांव में विकास कार्यों की चौपाल लगाई, जहां पर विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित हुए, इस दौरान ग्रामीण जनों की समस्याओं को सुना गया तथा संबंधित विभागों के अधिकारियों को समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए गए, मुख्य विकास अधिकारी ने मा0 मुख्यमंत्री जी के घोषणाओं के विकास कार्यो की समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि मा0 मुख्यमंत्री जी के घोषणाओं के कार्यो को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए, वहीं उन्होंने गांव की सड़कों, नालियों लाइटे इत्यादि को दुरुस्त कराने के निर्देश दिए तथा गांव में साफ सफाई विशेष अभियान चलाकर कराए जाने के निर्देश दिए,
गांव में बिजली की समस्या अधिक प्राप्त होने पर मुख्य विकास अधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि विद्युत की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए मजरा गोपाल पुरवा में सड़क के जर्जर होने की समस्या बताए जाने पर मुख्य विकास अधिकारी ने पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्टीमेट बनाकर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, वहीं युवाओं को कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कराने के निर्देश दिए तथा उन को कैंप लगाकर रोजगार उपलब्ध कराए जाने की बात कही, स्वयं समूह की महिलाओं को रोजगार परक बनाने सिलाई कढ़ाई इत्यादि का रोजगार उपलब्ध कराए जाए, वही वृद्धा, विधवा, दिव्यांग पेंशन हेतु छूटे हुए लोगों का कैंप लगाकर पेंशन दिलाए जाने की बात कही। वही मुख्य विकास अधिकारी ने डीपीआरओ को निर्देश दिए कि गांव में साफ सफाई रोस्टर के अनुसार कराई जाए तथा गांव में मच्छर पनपने न पाए, इस पर विशेष ध्यान दिया जाए, वहीं उन्होंने मनरेगा से तालाबों मे खुदाई आदि का कार्य कराए जाने के निर्देश दिए।
वही मुख्य विकास अधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना व मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत लेखपाल व एसडीएम द्वारा लापरवाही पर मुख्य विकास अधिकारी ने फटकार लगाते हुए कहा कि गरीब जनता को आवास उपलब्ध कराने में किसी प्रकार की लापरवाही ना करें उनको आवास समय से उपलब्ध कराया जाए। इस मौके पर अधिकारीगण एवं ग्रामीण प्रधान आदि उपस्थित रहे।
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

AD
Back to top button