उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज
जिलाधिकारी जेपी सिंह ने राजकीय पशु चिकित्सालय डींघ का किया औचक निरीक्षण, दिये निर्देश
जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने राजकीय पशु चिकित्सालय डींघ का औचक निरीक्षण किया। जहां पर प्रभारी पशु चिकित्सा अधिकारी डा0 आलोक कुमार उपस्थित मिले, परन्तु अस्पताल की दशा एवं दिशा को देखकर जिलाधिकारी ने अत्यन्त नाराज नजर आये।
कानपुर देहात,अमन यात्रा : जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने राजकीय पशु चिकित्सालय डींघ का औचक निरीक्षण किया। जहां पर प्रभारी पशु चिकित्सा अधिकारी डा0 आलोक कुमार उपस्थित मिले, परन्तु अस्पताल की दशा एवं दिशा को देखकर जिलाधिकारी ने अत्यन्त नाराज नजर आये। उन्होने कहा कि यहां की स्थिति अत्यन्त दुखद है, यहां पर पशु चिकित्सा के लिए बहुत कम लाये जाते है, जो डाक्टरों की शिथिलता को व्यक्त करता है। चिकित्सक इस अस्पताल का प्रचार प्रसार नही कर रहे है, कार्यो में शिथिलता लगातार बरती जा रही है। 27 नवम्बर से 3 दिसम्बर तक अस्पताल में कोई पशु को इलाज के लिए नही लाया गया जो अत्यन्त खेदजनक है।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि शाम को ओएसडी के पास रजिस्टर भेजकर चेक कराये और उसमें ज्यादा से ज्यादा पशु चिकित्सा के लिए ले आये गये हो और उनका अंकन रजिस्टर में हो। जिलाधिकारी ने पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि पशु अस्पताल समय से खोला जाये, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न की जाये। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।