जिलाधिकारी जेपी सिंह ने शासन के 37 बिन्दुओं व विकास कार्यो की समीक्षा, दिये निर्देश

विकास भवन में जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में मा0 मुख्यमंत्री के प्राथमिकता में शामिल शासन के 37 बिन्दुओं व विकास कार्यो की समीक्षा बैठक की गयी।

कानपुर देहात,अमन यात्रा :  विकास भवन में जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में मा0 मुख्यमंत्री के प्राथमिकता में शामिल शासन के 37 बिन्दुओं व विकास कार्यो की समीक्षा बैठक की गयी। इस बैठक में इन कार्यक्रमों से सम्बन्धित अधिकारियों को विशेष रूप से निर्देशित किया गया कि वे अपने दायित्वों का निर्वाहन समुचित तरीके से करे।

सर्वप्रथम सेतु निगम की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जहां-जहां सेतु काम अधूरे है उनको शीघ्र पूरा कर लिया जाये, समाचार पत्रों में अक्सर बेहमई में निर्माणाधीन सेतु की चर्चा होती है, जिलाधिकारी ने इसे शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिये, जिससे वहां के नागरिकों को आने जाने की सुविधा हो सके, इसके पश्चात जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना व मुख्यमंत्री आवास योजना की समीक्षा की, इस समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत जिन लाभार्थियों को आवास अभी तक उपलब्ध नही हो पाये है उन्हें शीघ्र आवास उपलब्ध कराया जाये।

वहीं जिलाधिकारी ने पीडब्लूडी लोक निर्माण विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि जो नई सड़के शासन द्वारा प्रस्तावित हुई है उनको शीघ्र टेन्टर प्रक्रिया कर निर्माण कराया जाये, वहीं उन्होंने कहा कि जिन सड़को की  मरम्मत व गढ्ढा मुक्त होना है उनको शीघ्र पूर्ण कराया जाये, वहीं उन्होंने कृषि विभाग की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने उप निदेशक कृषि को निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के कृषि लाभार्थियों को समय से उनको लाभ दिलाया जाये इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न की जाये।

वहीं जिलाधिकारी ने जल निगम विभाग की समीक्षा करते हुए अधिशाषी अभियंता जल निगम को निर्देशित किया कि जो जल निगम की परियोजनायें आधी अधूरी है उनको शीघ्र पूर्ण कराया जाये तथा जनपदवासियों को समय से उनको पानी उपलब्ध हो सके। वहीं लघु सिंचाई विभाग की समीक्षा करते हुए अधिशाषी अभियंता ने बताया कि 5 जून से भोगनीपुर व इटावा की नहरों में पानी चालू है तथा रसूलाबाद व मैथा की नहरों में एक जुलाई से नहरों में पानी छोड़ा जायेगा.

 

जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि रोस्टर के अनुसार नहरों में पानी छोड़ा जाये तथा किसानों को पानी के लिए किसी प्रकार की कोई समस्या न हो इसको अवश्य सुनिश्चित किया जाये। वहीं जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन विभागों का विद्युत बिल बाकी है उसको शीघ्र जमा कराया जाये। इस समीक्षा का उद्देश्य था कि जन हितैषी कामों को अधिकारी शीघ्र पूराक करे, जिससे सामान्य जन को इनका लाभ मिल सके। इस मौके पर मुख्य बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, डीडीओ गोरखनाथ भट्ट, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी शीश कुमार आदि जनपदस्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Recent Posts

दो बाइक की टक्कर में युवक घायल कानपुर रेफर

घाटमपुर कानपुर नगर। घाटमपुर के गजनेर रोड में दो बाइक की आपस में टक्कर हो…

5 hours ago

आग ने अरहर की फसल को जलाकर किया राख

घाटमपुर कानपुर नगर। सजेती थाना क्षेत्र के बरीपाल कस्बे के पास खेतों में पड़ी नरई…

5 hours ago

बंद चीनी मिल के जंगलों में लगी आग फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

  घाटमपुर कानपुर नगर। घाटमपुर के रामसारी रोड के पास बंद पड़ी चीनी मिल के…

5 hours ago

जागृति पाठशाला में स्वास्थ्य के बारे में दी गई जानकारी

घाटमपुर कानपुर नगर। घाटमपुर में मानवधिकार एक्शन फोरम संगठन द्वारा निशुल्क जागृति पाठशाला का आयोजन…

5 hours ago

युवक ने शराब में मिलाकर पिया कीटनाशक,हुई मौत

घाटमपुर कानपुर नगर। घाटमपुर थाना क्षेत्र के फरौर गांव में एक युवक में शराब में…

5 hours ago

This website uses cookies.