अमन यात्रा, कानपुर देहात : ‘‘बच्चें देश का भविष्य होते हैं‘‘ उनके भविष्य को संवारने की जिम्मेदारी देश के प्रत्येक प्रबुद्ध वर्ग की है। इसी कड़ी में जनपद कानपुर देहात की जिलाधिकारी नेहा जैन ने अपनी संवेदनशीलता और कर्तव्य-परायणता का बोध कराते हुए अटल आवासीय विद्यालय में चयनित दो बच्चों अर्पिता और अंकुश का दाखिला अपने विशेष प्रयासों से कराया, दरअसल इन बच्चों का चयन अटल आवासीय विद्यालय में होने के बावजूद विद्यालय प्रशासन द्वारा नियमों का हवाला देकर नहीं किया जा रहा था, ‘‘जैसा कि विदित है कि इन विद्यालय में उन बच्चों का ही दाखिला होे सकता है, जो अनाथ हो, निर्माण श्रमिकों के बच्चें हो, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य के अन्तर्गत आने वाले बच्चेें ही इस योजना के पात्र होते है, विद्यालय प्रशासन केवल अनाथ बच्चों व निर्माण श्रमिकों के बच्चों का दाखिला ले रहा था.
ये भी पढ़े- बड़े भाई ने छोटे भाई को लोहे के सावर से हमला कर मौत के घाट उतारा, पुलिस आरोपी की तलाश में
मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अन्तर्गत आने वाले बच्चों को दाखिला नही मिल पा रहा था, ऐसी स्थिति में इन बच्चों के माता-पिता ने जिलाधिकारी से गुहार लगायी, जिलाधिकारी ने उनकी बातों को गम्भीरता से लेते हुए इन बच्चों का दाखिला विद्यालय में दिलवाया, जिलाधिकारी नेे अटल आवासीय विद्यालय में दाखिला हेतु जो भी शासन द्वारा सरकारी आदेश जारी किये गये, उन्हीं नियमों के दायरे में रहकर इन बच्चों को विद्यालय में दाखिला दिलवाया। जिलाधिकारी के इस प्रयास की बच्चों के अभिभावकों ने अत्यधिक प्रशंसा की। ‘‘अर्पिता की माता ने अत्यधिक हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि जिलाधिकारी महोदया का विशेष धन्यवाद अदा करना चाहती हॅू कि उन्होंने हमारी बातों को सुना और हमारे बच्चों की मदद की।‘‘
कानपुर देहात: संदलपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत अकना की प्रधान मोहिनी सिंह के अनुरोध पर,…
कानपुर देहात: महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए, नव…
कानपुर देहात: अब कानपुर देहात के किसान भी अपनी कमाई बढ़ा सकते हैं! सरकार ने…
कानपुर देहात: जनपद के किसानों को समय से, पर्याप्त मात्रा में तथा पारदर्शी व्यवस्था के…
कानपुर देहात में आम जनता को सुरक्षित दूध और दुग्ध उत्पाद उपलब्ध कराने के लिए…
कानपुर नगर। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने आज गंगा बैराज क्षेत्र स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय…
This website uses cookies.