उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज
जिलाधिकारी नेहा जैन ने पत्रकारों के साथ की प्रेसवार्ता, दी जानकारी
जिलाधिकारी नेहा जैन ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में पत्रकारों के साथ प्रेसवार्ता की। प्रेसवार्ता में जिलाधिकारी ने कहा कि जिलाधिकारी के रूप में यह हमारा प्रथम जनपद है, मुझें कानपुर देहात का जिलाधिकारी के रूप में दायित्व सौंपे गये है, उसका मैं पूर्णतयः निर्वाहन करूंगी.

- शासन के निर्देशों का भली भांति पालन कराया जायेगा, शिक्षा, स्वास्थ्य, अतिक्रमण, अवैध कब्जे, सड़क निर्माण, भूमि विवाद आदि के मामलों में गम्भीरता के साथ कार्य किया जायेगा।
कानपुर देहात,अमन यात्रा : जिलाधिकारी नेहा जैन ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में पत्रकारों के साथ प्रेसवार्ता की। प्रेसवार्ता में जिलाधिकारी ने कहा कि जिलाधिकारी के रूप में यह हमारा प्रथम जनपद है, मुझें कानपुर देहात का जिलाधिकारी के रूप में दायित्व सौंपे गये है, उसका मैं पूर्णतयः निर्वाहन करूंगी, उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशों का भली भांति पालन कराया जायेगा, शिक्षा, स्वास्थ्य, अतिक्रमण, अवैध कब्जे, सड़क निर्माण, भूमि विवाद आदि के मामलों में गम्भीरता के साथ कार्य किया जायेगा। सरकार की योजनाओं से गरीब जनता को लाभान्वित किया जायेगा।
ये भे पढ़े- सीडीओ सौम्या ने संदलपुर ब्लाक के जलालपुर-डेरापुर गांव में ग्रामीणों संग लगाई चौपाल, सुनी समस्याऐं
पत्रकारों ने प्रेसवार्ता में शिक्षा और स्वास्थ्य सम्बन्धी मुद्दों को सबसे ज्यादा उठाया। उन्होंने जिलाधिकारी से कहा इन दोनो बड़े मुद्दे पर गम्भीरता से कार्य करने की जरूरत है। हमें आशा है कि आपकी सक्रियता इन दोनो बड़े क्षेत्रों में आ रही समस्याओं को दूर करेंगी और आमजनता को इससे काफी राहत मिलेगी। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय, जिला सूचना अधिकारी नरेन्द्र मोहन आदि अधिकारीगण व पत्रकार बन्धु उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.