हरदुआ ऐमा : 29 वां दो दिवसीय उर्स मुबारक का भव्यतम आयोजन
कस्बे के हरदुआ एमा के कल्ला रोड पर स्थित हजरत मोहम्मद शाह बाबा का 29वां दो दिवसीय उर्स मुबारक का आयोजन शनिवार रात्रि किया गया।

ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। कस्बे के हरदुआ एमा के कल्ला रोड पर स्थित हजरत मोहम्मद शाह बाबा का 29वां दो दिवसीय उर्स मुबारक का आयोजन शनिवार रात्रि किया गया।
इस दौरान कानपुर नगर से आए कब्बालों ने महफिल में समा बांध दिया।वहीं इस अवसर पर मेले का भी आयोजन किया गया जहां दूरदराज से आए महिलाओं,पुरुषों तथा बच्चों ने मेले का लुफ्त उठाया।शनिवार की रात्रि पुखरायां कस्बे के हरदुआ मोड़ कल्ला रोड स्थित हजरत मोहम्मद शाह बाबा का 29वां उर्स का बड़े ही धूमधाम से आयोजन किया गया।
इस दौरान उर्स में कानपुर नगर के कब्बाल उजाला परवीन तथा निजाम वारसी ने अपनी अपनी कब्बाली प्रस्तुत कर महफिल में शमां बांध दिया।वहीं इस अवसर पर मेले का भी आयोजन किया गया जहां पर दूरदराज से आई महिलाओं ने गृहस्थी से जुड़ा सामान खरीदा तो वहीं युवतियों ने सौंदर्य प्रसाधन से संबंधित खरीददारी की।बच्चों ने भी खाने पीने की वस्तुओं तथा झूले का लुफ्त उठाया।
वहीं दूरदराज के कस्बों से आए सैकड़ों लोगों ने उर्स में अपनी सहभागिता निभाई।इस मौके पर कमेटी अध्यक्ष वली मोहम्मद,अजमेरी,छोटे लाला, आसिफ,फखरुद्दीन,अबरार,छोटे,गोलू,रज्जाक आदि लोग मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.