ब्रजेंद्र तिवारी, पुखराया। गुरुवार को बकरीद के पर्व को लेकर जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य हेतु डी एम नेहा जैन व पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने पुखरायां तथा भोगनीपुर कस्बे में भारी पुलिस बल के साथ पैदल गस्त कर लोगों से बातचीत की तथा उन्हे सुरक्षा का अहसास कराया।
इस दौरान उन्होंने सभी से आपसी भाईचारा कायम रखने तथा शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण तरीके से त्योहार को मनाने की अपील की वहीं गड़बड़ी करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने की बात कही।शुक्रवार को जिले की डी एम तथा एस पी ने भोगनीपुर तथा पुखरायां कस्बे में भारी पुलिस बल के साथ पैदल गस्त किया।
इस दौरान उन्होंने लोगों से पर्व को शांति और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की।उत्पात करने वालों के बारे में प्रशासन को जानकारी देने को कहा।ताकि ऐसे लोगों पर कार्यवाही हो सके। डी एम नेहा जैन ने बताया कि जिला प्रशासन बकरीद त्योहार को लेकर पूरी तरह अलर्ट है।हरेक स्थित पर नज़र बनाए हुए है।कहा कि पर्व के दौरान गड़बड़ी करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है।और भ्रामक तथा आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों को भी बख्सा नहीं जाएगा।इस मौके पर क्षेत्राधिकारी भोगनीपुर रविकांत गौड़,कोतवाल प्रमोद कुमार शुक्ला सहित भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रहा।
कानपुर देहात : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने भारतीय नव वर्ष, वर्ष प्रतिपदा के पावन…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात / लखनऊ : उच्च, माध्यमिक, तकनीकि एवं बेसिक शिक्षा के शिक्षणेत्तर कर्मचारियों…
जालौन: जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने आज कृषि उत्पादन मंडी समिति कदौरा स्थित गेहूं क्रय…
जालौन: जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने आज कदौरा स्थित कान्हा गौशाला का औचक निरीक्षण कर…
जालौन: उत्तर प्रदेश के जालौन जनपद ने एक बार फिर मुख्यमंत्री डैशबोर्ड की मासिक रैंकिंग…
कानपुर देहात / लखनऊ: राजधानी लखनऊ 13 अप्रैल, 2025 को एक अभूतपूर्व मैराथन की मेजबानी…
This website uses cookies.