ब्रजेंद्र तिवारी, पुखराया। गुरुवार को बकरीद के पर्व को लेकर जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य हेतु डी एम नेहा जैन व पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने पुखरायां तथा भोगनीपुर कस्बे में भारी पुलिस बल के साथ पैदल गस्त कर लोगों से बातचीत की तथा उन्हे सुरक्षा का अहसास कराया।
इस दौरान उन्होंने सभी से आपसी भाईचारा कायम रखने तथा शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण तरीके से त्योहार को मनाने की अपील की वहीं गड़बड़ी करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने की बात कही।शुक्रवार को जिले की डी एम तथा एस पी ने भोगनीपुर तथा पुखरायां कस्बे में भारी पुलिस बल के साथ पैदल गस्त किया।
इस दौरान उन्होंने लोगों से पर्व को शांति और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की।उत्पात करने वालों के बारे में प्रशासन को जानकारी देने को कहा।ताकि ऐसे लोगों पर कार्यवाही हो सके। डी एम नेहा जैन ने बताया कि जिला प्रशासन बकरीद त्योहार को लेकर पूरी तरह अलर्ट है।हरेक स्थित पर नज़र बनाए हुए है।कहा कि पर्व के दौरान गड़बड़ी करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है।और भ्रामक तथा आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों को भी बख्सा नहीं जाएगा।इस मौके पर क्षेत्राधिकारी भोगनीपुर रविकांत गौड़,कोतवाल प्रमोद कुमार शुक्ला सहित भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रहा।
कानपुर देहात: अब कानपुर देहात के किसान भी अपनी कमाई बढ़ा सकते हैं! सरकार ने…
कानपुर देहात: जनपद के किसानों को समय से, पर्याप्त मात्रा में तथा पारदर्शी व्यवस्था के…
कानपुर देहात में आम जनता को सुरक्षित दूध और दुग्ध उत्पाद उपलब्ध कराने के लिए…
कानपुर नगर। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने आज गंगा बैराज क्षेत्र स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय…
कानपुर नगर: गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से कानपुर के कई निचले इलाकों में बाढ़…
जालौन। पर्यावरण संरक्षण और हरियाली बढ़ाने के उद्देश्य से जनपद में आज “एक पेड़ मां…
This website uses cookies.