ई-लाटरी प्रक्रिया सकुशल सम्पन्न, 768 दुकानें सफल आवेदकों को आवंटित
चन्द्र शेखर आज़ाद विश्वविद्यालय के कैलाश भवन सभागार में आज ई-लाटरी प्रक्रिया का सफल आयोजन हुआ। अपर मुख्य सचिव एवं माननीय प्रेक्षक अनुराग श्रीवास्तव की उपस्थिति में जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में यह प्रक्रिया संपन्न कराई गई।

कानपुर नगर। चन्द्र शेखर आज़ाद विश्वविद्यालय के कैलाश भवन सभागार में आज ई-लाटरी प्रक्रिया का सफल आयोजन हुआ। अपर मुख्य सचिव एवं माननीय प्रेक्षक अनुराग श्रीवास्तव की उपस्थिति में जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में यह प्रक्रिया संपन्न कराई गई।
आईआईटी कानपुर द्वारा विकसित सॉफ़्टवेयर प्रोग्राम के माध्यम से सुबह 10:00 से 11:45 बजे के मध्य सिमुलेशन और रैंडमाइजेशन प्रक्रिया के जरिए लॉटरी कराई गई। इसमें देशी शराब, कम्पोजिट, मॉडल शॉप और भांग की कुल 768 दुकानें सफल आवेदकों को आवंटित की गईं।
आवेदन और आवंटन का विवरण:
देशी शराब: 382 दुकानों के लिए 6204 आवेदक
कम्पोजिट दुकान: 331 दुकानों के लिए 2789 आवेदक
मॉडल शॉप: 11 दुकानों के लिए 144 आवेदक
भांग की दुकान: 46 दुकानों के लिए 175 आवेदक
अगली लॉटरी में शामिल होंगी दो दुकानें
लॉटरी के दौरान देवहा कम्पोजिट शॉप (शॉप आईडी 39156) और दबौली भांग दुकान (शॉप आईडी 60744) के परिणाम ब्लैंक आए, जिससे स्पष्ट हुआ कि इन दुकानों के आवेदकों को पहले ही अन्य दुकानें आवंटित हो चुकी हैं। ऐसे में ये दोनों दुकानें अगले चरण की लॉटरी में शामिल की जाएंगी।
इस प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के लिए प्रशासन द्वारा विशेष निगरानी रखी गई।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.