Coronavirus Vaccination Kanpur: अलग-अलग अस्पतालों में 1539 ने लगवाई कोविशील्ड वैक्सीन, बुजुर्गों में दिखा गजब का उत्साह
Covaccine Update आमजन को वैक्सीन लगाने के लिए सरकारी क्षेत्र के 26 और निजी क्षेत्र के दो सेंटर बनाए गए जहां सुबह नौ बजे से वैक्सीन लगाने की शुरुआत हुई। हैलट में सांसद पचौरी व उनकी पत्नी को वैक्सीन लगाई गई। वे आधा घंटे तक आब्जर्वेशन रूम में रहे।

कानपुर, अमन यात्रा। जिले में कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए आमजन (60 वर्ष से अधिक या 45-59 वर्ष के क्रॉनिक बीमारी से पीडि़त) में गजब का उत्साह दिखा। हैलट के कोविड वैक्सीनेशन सेंटर पर गुरुवार सुबह सांसद सत्यदेव पचौरी एवं उनकी पत्नी रमा पचौरी वैक्सीन लगवाने पहुंचे। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो. आरबी कमल एवं सीएमओ डॉ. अनिल मिश्रा की मौजूदगी में एएनएम रीना यादव ने कोविशील्ड वैक्सीन लगाई। देर शाम तक 1529 आमजन वैक्सीन लगवाने पहुंचे, जिसमें से 434 पोर्टल पर पंजीकरण कराकर आए, जबकि 1095 ने ऑन साइट पंजीकरण कराकर वैक्सीन लगवाई।
जिले में आमजन को वैक्सीन लगाने के लिए सरकारी क्षेत्र के 26 और निजी क्षेत्र के दो सेंटर बनाए गए, जहां सुबह नौ बजे से वैक्सीन लगाने की शुरुआत हुई। हैलट में सांसद पचौरी व उनकी पत्नी को वैक्सीन लगाई गई। वे आधा घंटे तक आब्जर्वेशन रूम में रहे। हैलट में 309 आमजन को वैक्सीन लगाई गई, जिसमें 60 वर्ष से अधिक उम्र के 297 बुजुर्ग एवं 45 वर्ष से अधिक उम्र के गंभीर बीमारी से पीडि़त 12 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। इसी तरह निजी क्षेत्र के मधुराज हॉस्पिटल में सुबह 10.15 बजे सबसे पहले प्रमिला टंडन को कोरोना की कोविशील्ड वैक्सीन लगाई गई। यहां शाम पांच बजे तक सभी 100 आमजन का वैक्सीनेशन किया गया। इस सेंटर पर सभी ऑनलाइन पंजीकरण कराके वैक्सीन लगवाने पहुंचे थे। डॉ. मधु लूंबा, निदेशक डॉ. देव लूंबा, आकांक्षा लूंबा एवं माइक्रोबायोलॉजिस्ट डॉ. विकास मिश्रा सभी का हाल लेते रहे।
नारायणा मेडिकल कॉलेज में निश्शुल्क वैक्सीनेशन
पनकी स्थित नारायणा मेडिकल कॉलेज में गुरुवार को निश्शुल्क वैक्सीन लगाई गई। वैक्सीन लगवाने वालों मेंं पूर्व सांसद श्याम बिहारी मिश्र, दीपक कोठारी, डॉ. शैलेंद्र दीक्षित, दिनेश शुक्ला, सत्येंद्र द्विवेदी एवं विजय पांडेय रहे। प्राचार्य प्रो. एके दीक्षित ने बताया कि नारायणा बोर्ड की बैठक में निश्शुल्क वैक्सीनेशन का निर्णय लिया गया है। केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार निश्शुल्क वैक्सीनेशन होगा।
2462 हेल्थ व फ्रंटलाइन वर्कर को लगी दूसरी डोज
जिले में गुरुवार को 2462 हेल्थ वर्कर एवं फ्रंटलाइन वर्कर को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई। इस बार निजी अस्पतालों में दूसरी डोज लगाने का बंदोबस्त नहीं किया गया। निजी अस्पतालों के सेंटरों को समीप के सरकारी सेंटरों पर शिफ्ट कर दिया गया। 5 फरवरी को वैक्सीन की पहली डोज 3241 हेल्थ एवं फ्रंटलाइन वर्कर को लगाई गई थी। उसमें से 2462 हेल्थ एवं फ्रंटलाइन वर्कर ही वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंचे।
हैलट में खत्म हुईं वैक्सीन, 260 डोज मंगाई गईं
हैलट के कोविड वैक्सीनेशन सेंटर के नोडल अफसर डॉ. सौरभ अग्रवाल ने बताया कि वैक्सीनेशन के लिए लगातार लोग आते रहे। 309 आमजन को पहली डोज एवं 1307 हेल्थ व फ्रंटलाइन वर्कर को दूसरी डोज लगाई गई। दोपहर दो बजे वैक्सीन खत्म हो गई थी। इस पर 260 डोज मंगाई गई, जो शाम चार बजे फिर खत्म हो गईं।
नाश्ता व दवाएं खाकर आएं वैक्सीन लगवाने
सीएमओ डॉ. अनिल मिश्रा ने आमजन से अपील की है कि नाश्ता एवं भोजन करके ही वैक्सीन लगवाने आएं। जिनकी ब्लड प्रेशर और मधुमेह की दवाइयां चलती हैं, वह दवाएं खाकर ही वैक्सीन लगवाने आएं।
आज भी लगेगी आमजन को वैक्सीन
सीएमओ डॉ. अनिल मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार को भी 26 कोविड वैक्सीनेशन सेंटर पर 4287 आमजन को वैक्सीन लगाई जाएगी। 2395 का वैक्सीनेशन ऑनलाइन पंजीकरण के जरिए होगा, जबकि 1892 को वैक्सीन ऑन साइट पंजीकरण करके किया जाएगा। इसके अलावा छह फरवरी को वैक्सीनेशन कराने वाले 1833 हेल्थ एवं फ्रंटलाइन वर्कर को भी वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जाएगी।

Author: AMAN YATRA
SABSE PAHLE
Related
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.