कानपुर देहात

जिलाधिकारी ने आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा लगाए जाने एवं वृक्षारोपण समिति की समीक्षा, दिए निर्देश

29 जून से 03 जुलाई तक सिंगल यूज प्लास्टिक के एकत्रीकरण, पुनर्चक्रण, उसके सम्बन्ध में लगाये गये प्रतिबन्ध को प्रभावी तरीके से लागू 'कराये जाने के उद्देश्य से वृहद जन-जागरूकता अभियान "RACE" (Reduction, Awareness Circular (Solutions) & (Mass) Engagement ) आयोजित होगा

कानपुर देहात : शासन के निर्देश पर कानपुर देहात में 29 जून से 03 जुलाई तक सिंगल यूज प्लास्टिक के एकत्रीकरण, पुनर्चक्रण, उसके सम्बन्ध में लगाये गये प्रतिबन्ध को प्रभावी तरीके से लागू ‘कराये जाने के उद्देश्य से वृहद जन-जागरूकता अभियान “RACE” (Reduction, Awareness Circular (Solutions) & (Mass) Engagement ) आयोजित होगा। सोमवार को अभियान के क्रियान्वयन के संबंध में जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में बैठक आयोजित हुई।
जिलाधिकारी ने कहा कि अभियान के दौरान सार्वजनिक स्थल, बस अड्डे, बाजार, मॅण्डी, रेलवे लाईन व रेलवे स्टेशन, कार्यालय परिसरों, शैक्षिक संस्थानों के परिसरों, खाली पड़ी भूमि, घाट एवं नदी-नालों के किनारें इत्यादि स्थलों पर व्यापक जन सहयोग एवं राजकीय संसाधनों की सहायता से प्लास्टिक अपशिष्ट को एकत्रित कराते हुए उसे ब्राण्ड ओनर्स एवं री-साईक्लर्स के माध्यम से निस्तारित कराया जाए। जिले भर में सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रतिबन्ध के सम्बन्ध में वृहद जन-जागरूकता अभियान चलाया जाना।
जिलाधिकारी  ने बताया कि “RACE” कार्यक्रम सम्पूर्ण ज़िले में प्रभावी रूप से चलाया जाये, जिसके लिए सम्बन्धित नगर निकाय नोडल संस्था होंगी। अभियान में नगर निकायों द्वारा सफाई कर्मियों, एनसीसी कैडेट, राष्ट्रीय सेवा योजना, स्काउट गाईड, युवक मंगल दल, नागरिक संगठनों, स्वयं सेवी संस्थाओं, युवाओं, स्कूल-कालेजों, जनसामान्य आदि का सहयोग प्राप्त किया जाए। जिले स्तर पर रूप-रेखा अनुसार “RACE” कार्यक्रम को प्रभावी रूप से क्रियान्वित कराये जाने हेतु सम्बन्धित प्रभारी नगर निकाय नोडल अधिकारी होंगे, जिनके द्वारा स्वच्छ भारत मिशन नगरीय/ग्रामीण की जिले स्तर पर उपलब्ध परामर्शदाताओं के माध्यम से जिले स्तर पर सम्पूर्ण अभियान का नियोजन, क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण सुनिश्चित कराया जायेगा। बैठक मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय ने विस्तार से जानकारी दी।
बैठक में सभी नगरीय निकायों के अधिशासी अधिकारी, उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी एवं बड़ी संख्या में इंडस्ट्रीलिस्ट मौजूद रहे।,
इसके पश्चात जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा लगाए जाने के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई, बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि जनपद में तीन लाख तिरंगा झंडा लगा जाने का लक्ष्य दिया गया है, जिसे विभिन्न विभागों को लक्ष्य आवंटन कर दिए गए हैं,  इस पर जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि तिरंगा झंडा के लगाए जाने हेतु संपूर्ण तैयारियां पूर्ण कर ले, यह कार्यक्रम 11 अगस्त से 17 अगस्त तक चलाया जाएगा, इसमें स्वयं सहायता समूह की महिलाएं एवं  प्रशिक्षण पार्टनर भी झंडा निर्माण का कार्य करेंगे, उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि तिरंगा झंडा के गाइडलाइन को अवश्य पालन किया जाए, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही ना की जाए,
इसके पश्चात वृक्षारोपण समिति की भी समीक्षा बैठक की गई, जिसमें विभागों को दिए गए लक्ष्य को पूर्ण करने हेतु संपूर्ण व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए,  इस मौके पर विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Recent Posts

कानपुर देहात में लूट के आरोपी को दो साल की सजा,3 हजार का लगा जुर्माना

कानपुर देहात में पुलिस की सक्रियता के चलते अपराधियों को सजा दिलाने का सिलसिला लगातार…

11 hours ago

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवाहन पर देवस्थानों में रामायण के पाठ प्रारंभ

सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात। राष्ट्रीय स्तर पर सनातन के संबंध में चल रही बहस को…

11 hours ago

प्राथमिक विद्यालय नरिहा में मना प्रवेशोत्सव और वार्षिकोत्सव

कानपुर देहात। प्राथमिक विद्यालय नरिहा विकासखंड अकबरपुर में नवीन शैक्षिक सत्र के प्रारंभ में स्कूल…

12 hours ago

मेहनत रंग लाई: रजिया को मिली साइकिल की उड़ान, फतेहपुर के सितारों का हुआ सम्मान

विवेक सिंह,फतेहपुर: प्राथमिक विद्यालय अस्ती में आयोजित वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में शिक्षा के क्षेत्र…

12 hours ago

कानपुर देहात में सुभासपा का हुंकार: महर्षि कश्यप जयंती पर उमड़ा जनसैलाब, 2027 के लिए भरी हुंकार

कानपुर देहात: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) ने आज महर्षि कश्यप जी के जन्म दिवस…

12 hours ago

गर्मी के कारण स्कूलों के समय में बदलाव की उठी मांग

राजेश कटियार, कानपुर देहात। लगातार तापमान में हो रही वृद्धि के चलते राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ…

13 hours ago

This website uses cookies.