कानपुर देहात

जिलाधिकारी ने आरक्षी नागरिक पुलिस सीधी भर्ती परीक्षा की तैयारियों के संबंध में की बैठक, दिये निर्देश

आरक्षी नागरिक पुलिस सीधी भर्ती परीक्षा 2023 के तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में माॅ मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट में सम्पन्न हुई। बैठक में भौतिक रूप से केंद्रो के संयुक्त भ्रमण, पुलिस कर्मियों, कार्यदायी संस्था, केंद्र पर नियुक्त समस्त कार्मिकों, कंट्रोल रूम प्रभारी की तैयारियों, सेक्टर मजिस्ट्रेट का संबंधित अधिकारियों से समन्वय, कोषागार से केंद्र तक का रूट चार्ट, सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक केंद्र प्रभारी पुलिस द्वारा केंद्र का भ्रमण आदि के संबंध में जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

ब्रजेंद्र तिवारी, कानपुर देहात : आरक्षी नागरिक पुलिस सीधी भर्ती परीक्षा 2023 के तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में माॅ मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट में सम्पन्न हुई। बैठक में भौतिक रूप से केंद्रो के संयुक्त भ्रमण, पुलिस कर्मियों, कार्यदायी संस्था, केंद्र पर नियुक्त समस्त कार्मिकों, कंट्रोल रूम प्रभारी की तैयारियों, सेक्टर मजिस्ट्रेट का संबंधित अधिकारियों से समन्वय, कोषागार से केंद्र तक का रूट चार्ट, सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक केंद्र प्रभारी पुलिस द्वारा केंद्र का भ्रमण आदि के संबंध में जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने सभी केंद्र व्यवस्थापकों व संबंधित अधिकारियों को परीक्षा मे बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी दी।

जिलाधिकारी ने सभी केंद्र व्यवस्थापको व अधिकारियों को आयोग द्वारा प्रेषित निर्देशिका पुस्तिका का भली भांति अध्ययन किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए परीक्षा शांतिपूर्ण, सकुशल संपन्न कराने के निर्देश दिए ।अपर जिलाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में 23, 24,25,30 व 31 अगस्त को दोनो पालियों ( प्रथम पाली प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक, द्वितीय पाली अपरान्ह 03 बजे से 05 बजे तक) 06 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा सम्पन्न होगी। जिलाधिकारी ने सभी केन्द्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिया कि बोर्ड द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुरूप सभी आवश्यक व्यवस्थाऐं ससमय पूर्ण कर ली जाये।

उन्होंने कहा कि केन्द्र व्यवस्थापक यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी परीक्षा केन्द्रों के कक्षों में साफ-सफाई, विद्युत व प्रकाश, शौचालय, पेयजल, सीसीटीवी आदि व्यवस्थाऐं दुरस्त रहे। इस दौरान अपर जिलाधिकारी द्वारा सभी केन्द्र व्यवस्थापकों को परीक्षा से सम्बन्धित जारी विभिन्न निर्देशों से भी अवगत कराया गया। बैठक में पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ,अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पाण्डेय, संबंधित अधिकारी गण सहित केन्द्रों के व्यवस्थापक उपस्थित रहे।

Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Recent Posts

घाटमपुर के कुष्मांडा देवी मंदिर में लगा कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगा एकदिवसीय मेला

कानपुर। शुक्रवार को घाटमपुर की कुष्मांडा देवी मंदिर में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर एक…

3 hours ago

बाइक की टक्कर में हुई अज्ञात युवक की मौत में मृतक की हुई शिनाख़्त

कानपुर। सजेती थाना क्षेत्र के आनुपुर और बांध गांव के बीच बीती देर शाम हुई…

3 hours ago

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की हुई मौत

कानपुर। रेउना थाना क्षेत्र के दुरौली पेट्रोल पंप के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से…

3 hours ago

कानपुर देहात में ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत,परिजनों में मचा कोहराम

पुखरायां।कानपुर देहात के थाना भोगनीपुर क्षेत्र अंतर्गत एक भट्ठे में मिट्टी पहुंचाने के काम में…

5 hours ago

This website uses cookies.