G-4NBN9P2G16
कानपुर देहात। आरक्षी नागरिक पुलिस सीधी भर्ती परीक्षा 2023 के तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में माॅ मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी केंद्र व्यवस्थापकों व संबंधित अधिकारियों को परीक्षा मे बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। जिलाधिकारी ने सभी केंद्र व्यवस्थापको व अधिकारियों को आयोग द्वारा प्रेषित निर्देशिका पुस्तिका का भली भांति अध्ययन किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए परीक्षा शांतिपूर्ण, सकुशल संपन्न कराने के निर्देश दिए । पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में 23, 24,25,30 व 31 अगस्त को दोनो पालियों ( प्रथम पाली प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक, द्वितीय पाली अपरान्ह 03 बजे से 05 बजे तक) 06 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा सम्पन्न होगी, जिसमें प्रत्येक पाली में 2304 अभ्यर्थी प्रतिभाग करेंगे। परीक्षा ड्यूटी में नामित कर्मियों द्वारा परीक्षा केन्द्र पर प्रात: से लेकर सायंकाल तक परीक्षा समाप्त होने तक उपस्थित रहना होगा।
जिलाधिकारी ने सभी केन्द्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिया कि बोर्ड द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुरूप सभी आवश्यक व्यवस्थाऐं ससमय पूर्ण कर ली जाये। उन्होंने कहा कि केन्द्र व्यवस्थापक यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी परीक्षा केन्द्रों के कक्षों में साफ-सफाई, विद्युत व प्रकाश, शौचालय, पेयजल आदि व्यवस्थाऐं दुरस्त रहे। उन्होंने कहा कि परीक्षा प्रांरम्भ होने से लेकर ओ0एम0आर0 जमा होने तक सभी व्यवस्थाओं के लिए केन्द्र व्यवस्थापक, संबंधित अधिकारी जिम्मेदार होंगे। केन्द्र व्यवस्थापकों को सहयोग देने के लिए सुरक्षा व अन्य एजेन्सियां कार्य करेंगी। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा सभी केन्द्र व्यवस्थापकों को परीक्षा से सम्बन्धित जारी विभिन्न निर्देशों से भी अवगत कराया गया। बैठक अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक, वरिष्ठ कोषाधिकारी, संबंधित अधिकारी गण सहित केन्द्रों के व्यवस्थापक उपस्थित रहे।
कानपुर नगर। मा० राज्यपाल महोदया की प्रेरणा से जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय बालिका गृहों… Read More
राजेश कटियार, कानपुर देहात। मंगलवार को समायोजन को लेकर एक मुकदमे की सुनवाई उच्च न्यायालय लखनऊ खंडपीठ में हुई जिसमें… Read More
पुखरायां।भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के श्यामसुंदरपुर गांव में मंगलवार को एक युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खा लिया।जिससे उसकी… Read More
पुखरायां (कानपुर देहात) l हॉली क्रॉस स्कूल में आज मंगलवार को हिंदी दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्कूल… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र के झींझक रोड पर दया गांव की तरफ जाने वाली बंबी में मंगलवार को… Read More
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल करते हुए कई वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया… Read More
This website uses cookies.