जिलाधिकारी ने ईवीएम वेयरहाउस का मासिक किया निरीक्षण, दिए निर्देश
जिलाधिकारी नेहा जैन द्वारा आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बेंगलुरु से आए 1000 वीवीपैट का अवलोकन किया गया।

अमन यात्रा, कानपुर देहात। जिलाधिकारी नेहा जैन द्वारा आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बेंगलुरु से आए 1000 वीवीपैट का अवलोकन किया गया जो राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में रखवाए गए तथा वीवीपैट आदि की सुरक्षा हेतु आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
उन्होंने कहा कि ईवीएम वीवीपैट की सुरक्षा व्यवस्था 24 घंटे रहे तथा किसी प्रकार की लापरवाही ना होने पाए एवं सीसीटीवी कैमरे संचालित रहे तथा साफ-सफाई की व्यवस्था दुरस्त रहे।
इस मौके पर तहसीलदार अकबरपुर, नोडल अधिकारी ईवीएम वीवीपैट तथा निर्वाचन कार्यालय का स्टाफ उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.