जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर में किया ध्वजारोहण, स्वतंन्त्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को किया सम्मानित
78वां स्वतन्त्रता दिवस सम्पूर्ण जनपद में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी आलोक सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में राष्ट्रीय ध्वज को फहराकर, स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी, शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में नवोदय विद्यालय के बच्चों ने राष्ट्रगीत प्रस्तुत कर उपस्थित श्र्रोताओं को भावविभोर कर दिया। जिलाधिकारी ने वीरसपूतों को नमन कर,स्वतन्त्रता दिवस की शुभकामनायें देते हुए कहा कि आज हम 78वां स्वतन्त्रता दिवस जनपद में हर्ष, उल्लास के साथ मना रहे है
- स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल पहुंच मरीजों को वितरित किये फल व मिष्ठान
कानपुर देहात। 78वां स्वतन्त्रता दिवस सम्पूर्ण जनपद में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी आलोक सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में राष्ट्रीय ध्वज को फहराकर, स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी, शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में नवोदय विद्यालय के बच्चों ने राष्ट्रगीत प्रस्तुत कर उपस्थित श्र्रोताओं को भावविभोर कर दिया। जिलाधिकारी ने वीरसपूतों को नमन कर,स्वतन्त्रता दिवस की शुभकामनायें देते हुए कहा कि आज हम 78वां स्वतन्त्रता दिवस जनपद में हर्ष, उल्लास के साथ मना रहे है, हमें आजादी की मूलभावना को आगे बढ़ाना है, हमें जो भी दायित्व सौंपे गये है उनका निष्ठा के साथ पालन करना है, वास्तव में हमारा देश पूरे विश्व में तभी अग्रणी बन सकता है जब हमारे प्रयास सामूहिक हों। उन्होंने कहा कि हमारें अमर सपूतों की आकांक्षाओं, उनके सपनों, आदर्शों को हृदय में सजोकर, एक नई पहचान बनाने के लिए हमें निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने अपने अन्दर की बुराईयों को त्यागनें की भी अपील की। उन्होंने कहा कि जब हम मजबूत होंगे तो हमारा समाज और अन्ततः हमारा देश भी मजबूत और समृद्ध होगा।
हमें जो भी दायित्व/कार्य सौंपे गये है उसका निर्वहन पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से करें, क्योकि शासन के महत्वपूर्ण अंग के रूप में हम सब कार्य करते है, साथ ही साथ कोई भी निर्णय करने से पहले यह जरूर विचार करें कि समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति पर उसका क्या प्रभाव पड़ेगा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, अपर जिलाधिकारी न्यायिक द्वारा भी स्वतन्त्रता दिवस की शुभकामनायें देते हुए अपने विचार व्यक्त किये। जिलाधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में पौधरोपण भी किया गया। तत्पश्चात जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल अकबरपुर के पुरूष व महिला वार्ड में मरीजों को फल एवं मिष्ठान वितरित किया तथा मरीजों का हालचाल लिया एवं उपस्थित चिकित्सकों को निर्देशित किया कि मरीजों का इलाज सही प्रकार से किया जाये उन्हें किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो। वहीं मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन0 के द्वारा विकास भवन परिसर में तिरंगा फहराया गया। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व केशवनाथ गुप्ता, अपर जिलाधिकारी न्यायिक अमित राठौर, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट, मुख्य कोषाधिकारी, डीएफओ सहित कलेक्ट्रेट के सभी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।