जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर में किया ध्वजारोहण, स्वतंन्त्रता संग्राम सेनानियों, शहीदों के परिजनों को किया सम्मानित

76 वाँ गणतंत्र दिवस सम्पूर्ण जनपद में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी आलोक सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में राष्ट्रीय ध्वज को फहराकर, स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी, शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में नवोदय विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गयी। जिलाधिकारी ने वीरसपूतों को नमन कर, गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें देते हुए कहा कि आज हम 76वां गणतंत्र दिवस जनपद में हर्षोल्लास के साथ मना रहे हैं

कानपुर देहात। 76 वाँ गणतंत्र दिवस सम्पूर्ण जनपद में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी आलोक सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में राष्ट्रीय ध्वज को फहराकर, स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी, शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में नवोदय विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गयी। जिलाधिकारी ने वीरसपूतों को नमन कर, गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें देते हुए कहा कि आज हम 76वां गणतंत्र दिवस जनपद में हर्षोल्लास के साथ मना रहे हैं, आजादी के बाद बहुत सारा विकास हुआ है, हम सब निरन्तर विकास के पथ पर अग्रसर हैं, हमारी जो पहचान बनी है, उसे बनाये रखना आवश्यक है, आज की पीढ़ी इतिहास से अपने को जोड़े, हमारे पूर्वजों ने जो कठिनाइयां झेली हैं उसे याद रखें। प्रशासनिक तंत्र में हम सब जो भी कार्य करते हैं संविधान की मंशानुरूप करते हैं, कहीं भी यदि चूंक होती है तो हमारे संविधान की भावना को ठेस पहुंचता है।

हमें अपने कर्तव्यों पर निरन्तर सजग रहना चाहिए, हमें गणतंत्र की मूलभावना को आगे बढ़ाना है, हमें जो भी दायित्व सौंपे गये हैं उनका निष्ठा के साथ पालन करना है, वास्तव में हमारा देश पूरे विश्व में तभी अग्रणी बन सकता है जब हमारे प्रयास सामूहिक हों। उन्होंने कहा कि हमारे अमर सपूतों की आकांक्षाओं, उनके सपनों, आदर्शों को हृदय में सजोकर, एक नई पहचान बनाने के लिए हमें निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए। हमें जो भी दायित्व/कार्य सौंपे गये है उसका निर्वहन पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से करें, क्योंकि शासन के महत्वपूर्ण अंग के रूप में हम सब कार्य करते हैं, अभी भी समाज का एक वर्ग ऐसा है जिसे हर तरह के सहयोग की आवश्यकता है, हमें उनके लिए निरन्तर कार्य करना है, हम अपने कर्तव्यों पर ज्यादा सजग रहें, अपने दायित्वों को निभायें, अपने देश को आगे बढ़ाने में सहयोग करें। हमारा विश्वास है कि हम सबके सामूहिक प्रयास से हम देश को विकास की और नई ऊचाइंयों पर पर ले जा सकेंगे।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व द्वारा भी गणतन्त्र दिवस की शुभकामनायें देते हुए अपने-अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम अंतर्गत जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित जनों को संविधान की शपथ दिलाई गई तथा परीक्षा व खेलकूद प्रतियोगिता में उच्च स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया, जिलाधिकारी ने स्पोर्टस स्टेडियम से बालक-बालिका साईकिल रेस प्रतियोगिता को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। वहीं मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन0 के द्वारा विकास भवन परिसर में तिरंगा फहराया गया। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व केशवनाथ गुप्ता, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट, मुख्य कोषाधिकारी, सहित कलेक्ट्रेट के सभी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Author: aman yatra

aman yatra

Recent Posts

कानपुर में गंगा का कहर: जिलाधिकारी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा, दिए तत्काल राहत के निर्देश

कानपुर नगर: गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से कानपुर के कई निचले इलाकों में बाढ़…

13 minutes ago

“एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया हरिशंकरी पौधरोपण

जालौन। पर्यावरण संरक्षण और हरियाली बढ़ाने के उद्देश्य से जनपद में आज “एक पेड़ मां…

2 hours ago

जिलाधिकारी ने किया बघौरा कम्पोजिट विद्यालय का औचक निरीक्षण

जालौन। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने आज प्रातःकाल उच्च प्राथमिक बघौरा कम्पोजिट विद्यालय का औचक…

2 hours ago

कानपुर देहात: भाई ने पैसों के लिए की मां की हत्या,आरोपी फरार

राजपुर, कानपुर देहात - राजपुर कस्बे में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है।जहाँ एक…

17 hours ago

रनिया के कॉलेज में ‘मिशन शक्ति’ की गूंज: छात्रों को बताया साइबर अपराध से लड़ने का तरीका

कानपुर देहात, रनियां: रनिया के ओंकारेश्वर इंटर कॉलेज में आज का दिन बेहद खास रहा।…

19 hours ago

रनियां: बंद पड़ी फैक्ट्री में मिला अज्ञात शव, हत्या की आशंका

कानपुर देहात: रनियां थाना क्षेत्र के चिटिकपुर में एक बंद पड़ी सरिया फैक्ट्री में आज…

19 hours ago

This website uses cookies.