जिलाधिकारी ने किया प्रशासनिक फेरबदल: राजकुमार पांडे बने मैथा के नए एसडीएम
मैथा तहसील में प्रशासनिक फेरबदल, पूर्व एसडीएम को मिली नई जिम्मेदारी

- डीएम कपिल सिंह ने उपजिलाधिकारियों के कार्यक्षेत्र में किया बदलाव।
- राजकुमार पांडे को मैथा का नया एसडीएम बनाया गया।
- पूर्व एसडीएम देश दीपक सिंह को अतिरिक्त मजिस्ट्रेट का पद मिला।
- नए एसडीएम ने जनता की शिकायतों के प्राथमिकता से निस्तारण का वादा किया।
- राजकुमार पांडे ने अयोध्या में भी दी हैं चार वर्ष तक सेवाएं।
राजकुमार पांडे ने संभाला पदभार, जनता की शिकायतों के निस्तारण का किया वादा
कानपुर देहात: जिले में प्रशासनिक फेरबदल के तहत जिलाधिकारी कपिल सिंह ने उपजिलाधिकारियों के दायित्वों में बदलाव किया है। इस फेरबदल के बाद, राजकुमार पांडे को मैथा तहसील का नया उपजिलाधिकारी (एसडीएम) नियुक्त किया गया है। उन्होंने आज तहसील पहुंचकर अपना पदभार ग्रहण कर लिया।
पदभार संभालने के बाद, राजकुमार पांडे ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता जनता की शिकायतों का समय पर और प्रभावी ढंग से निस्तारण करना है। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने का वादा किया कि सरकारी योजनाओं का लाभ आम लोगों तक पहुंचे। पांडे ने पदभार ग्रहण करने के तुरंत बाद तहसील के सभी मातहत अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ एक बैठक की और उनसे परिचय प्राप्त किया।
गौरतलब है कि मैथा तहसील के पूर्व एसडीएम देश दीपक सिंह को इस फेरबदल में अतिरिक्त मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। नए एसडीएम राजकुमार पांडे इससे पहले अयोध्या में चार वर्षों तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। उनका अनुभव जिले के प्रशासनिक कार्यों को गति देने में सहायक होगा।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.