कानपुर देहात: जिलाधिकारी कपिल सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट के मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार में जिला उद्योग एवं व्यापार बंधु की मासिक समीक्षा बैठक हुई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य उद्यमियों और व्यापारियों की समस्याओं को सुनना और उनका त्वरित समाधान सुनिश्चित करना था।
जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि व्यापारियों और उद्यमियों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाए। उन्होंने औद्योगिक क्षेत्रों की सड़कों और नालियों की सफाई का अभियान चलाने और सफाई कर्मियों की रोस्टर के अनुसार तैनाती सुनिश्चित करने के लिए भी कहा।
सड़कों की मरम्मत और नए निर्माण के लिए उन्होंने जल्द से जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए। विद्युत विभाग को निर्देश दिया गया कि रोस्टर के अनुसार बिना किसी रुकावट के बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए ताकि उद्योगों का संचालन सुचारु रूप से चल सके।
बैठक में उद्यमियों और व्यापारियों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी दी गई। जिलाधिकारी ने कहा कि उद्योगों को बेहतर माहौल मिलेगा तभी जनपद में रोजगार बढ़ेगा, आर्थिक विकास होगा और निवेश को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने अधिकारियों को शिकायतों का समयबद्ध और प्रभावी ढंग से निस्तारण करने का निर्देश दिया।
बैठक में पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन., परियोजना निदेशक वीरेंद्र सिंह, उपायुक्त उद्योग मोहम्मद सऊद, उपायुक्त राज्यकर, और विभिन्न विभागों के अधिकारी, उद्यमी तथा व्यापारी मौजूद रहे।
औरैया। बी.बी० एस. स्मृति विद्यापीठ में बड़े उत्साह और उल्लास के साथ खेल दिवस का…
औरैया। जिलाधिकारी डॉ0 इंद्रमणि त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक अभिजित आर शंकर ने शेरपुर सरैया में…
औरैया: औरैया के पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर. शंकर के निर्देश पर, सहार थाना पुलिस ने…
मुरादगंज,औरैया। ईद मिलादुन्नबी के मौके के देखते हुए कोतवाली पुलिस ने स्थानीय गांव दलेलनगर में…
औरैया। शहर के 50 शैय्या युक्त जिला संयुक्त चिकित्सालय में तैनात एक संविदा कर्मी गुरुवार…
पुखरायां। कानपुर देहात के पुखरायां कस्बा निवासी कमलेश संखवार की नातिन की बीमारी के चलते…
This website uses cookies.