कानपुर देहात। मॉ मुक्तेश्वरी सभागार में कानपुर देहात में संचालित कृषि उत्पादक संगठन (एफ पी ओ) की समीक्षा बैठक जिलाघिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता मे आहूत की गई, बैठक में मुख्य विकास अघिकारी लक्ष्मी एन0, डी डी ए जी, जिला उद्यान अघिकारी, जिला कृषि रक्षा अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी आदि अन्य अधिकारियों के साथ-साथ जनपद के 32 कृषक उत्पादक संगठनों के अध्यक्ष/निदेशकों ने प्रतिभाग किया। बैठक में उप कृषि निदेशक, कनपुर देहात द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में कुल 50 कृषक उत्पादक संगठन संचालित है जिनमें से 06 एफ0पी0ओ वर्तमान समय में अक्रियाशील है।
जनपद में क्रियाशील कृषक उत्पादक संगठनों के कार्यकलापों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान कराते हुए अवगत कराया गया कि जनपद में कार्यरत 05 एफ0पी0ओ को कृषि विभाग द्वारा संचालित दृष्टि जनान्तर्गत बीज विद्यायन संयत्र व 36 एफ0पी0ओं0 को फार्म मशीनरी बैंक योजनान्तर्गत लाभान्वित किया गया है। दृष्टि योजना से चयनित एफ0पी0ओ द्वारा बीज अधिग्रहण करके बीज विद्यायन कर बीज विकास निगम के माध्यम से स्थानीय बाजारों/कृषकों प्रसंस्कृत बीज उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे कृषकों की आय में वृद्धि हुई है।
जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि भविष्य में कृषि एवं कृषि समावेशी विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति में कृषक उत्पादक संगठनों की नियमित बैठक आयोजित करायी जाये तथा उनकी समस्याओं का निराकरण कराते हुए उनके विकास में सहयोग किया जाये। उप कृषि निदेशक, कानपुर देहात को निर्देश दिये गये कि कृषि विज्ञान केन्द्र के कृषि वैज्ञानिकों के माध्यम से जनपद के मृदा उर्वरता /प्रकार तथा ग्रिड के आधार पर भौगोलिक नक्शा तैयार किया जाये जिससे कृषकों को उपयुक्त एवं लाभकारी फसल चयन में सुविधा हो सके। कृषक उत्पादक संगठन डढवापुर के अध्यक्ष द्वारा जनपद में टिश्यू नमस्ते कल्चर से तैयार केला व पतीता की खेती को प्रोत्साहन देने का सुझाव दिया गया, जिस पर जिला उद्यान अधिकारी को नियमानुसार कार्यवाही हेतु निर्देषित किया गया।
कानपुर देहात: कानपुर देहात में सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित करने…
मैथा, कानपुर देहात: मैथा तहसील परिसर में अधिवक्ताओं द्वारा बनवाए जा रहे चैंबरों पर एसडीएम…
मैथा, कानपुर देहात: मैथा क्षेत्र के विनोबा नगर में खाना बनाते समय अचानक निकली चिंगारी…
कानपुर देहात में रामनवमी को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट नजर आ रहा है।इसी को लेकर…
कानपुर देहात: जनपद के थाना रूरा क्षेत्र के गहलों नरसूजा गांव में बुधवार शाम एक…
अमरौधा विकासखंड क्षेत्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि सामने आई है, जहाँ 9 ग्राम पंचायतें…
This website uses cookies.