उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज
जिलाधिकारी ने की जनपदीय स्वास्थ समिति व पोषण मिशन की बैठक, दिए निर्देश
जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जनपदीय स्वास्थ समिति एवं पोषण मिशन की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित हुई,
- सभी चिकित्सक अपने-अपने अस्पताल में समय से उपस्थित रहकर मरीजों का सही से करें इलाज : जिलाधिकारी
- सभी सीएचसी व पीएचसी में मरीजों के लिए पानी की व्यवस्था बैठने की व्यवस्था रहे दुरस्त : जिलाधिकारी
- सभी अस्पतालों में कोविड नियमो का शत-प्रतिशत किया जाए पालन: जिलाधिकारी
कानपुर देहात,अमन यात्रा : जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जनपदीय स्वास्थ समिति एवं पोषण मिशन की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित हुई, बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि आरबीएसके की टीम क्षेत्र में भ्रमण कर कुपोषित/अति कुपोषित बच्चों को एनआरसी में भर्ती कराएं तथा उनका सही तरीके से इलाज किया जाए, जिलाधिकारी ने डिप्टी सीएमओ डॉक्टर एसएल वर्मा को निर्देशित किया कि गोल्डन कार्ड से छूटे लाभार्थियों का शत-प्रतिशत गोल्डन कार्ड बनवाएं जाए,
सीडीपीओ रोस्टर के अनुसार अपने-अपने क्षेत्रों के आंगनवाड़ी केंद्रों का निरीक्षण करें तथा संपूर्ण व्यवस्था दुरस्त कराएं तथा सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में जितने बच्चे पंजीकृत हैं उनका शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराएं, कोविड-19 के दृष्टिगत सभी कार्यालयो मे अधिकारी एवं कर्मचारी मार्क्स अवश्य लगाएं तथा कोविड के संपूर्ण नियमों का पालन कराएं, सभी सीएचसी- पीएचसी में ओपीडी के दौरान सभी मरीज मार्क्स अवश्य लगाएं तथा जिनके पास मार्क्स नहीं उनको मार्क्स वितरित करें, जिलाधिकारी ने कहा कि सभी सीएचसी व पीएचसी अस्पताल समय से खोलें एवं चिकित्सक समय से उपस्थित होकर मरीजों का सही इलाज करे।
आशा का भुगतान समय से किया जाए, अकबरपुर सीएचसी मे वाटर कूलर खराब होने के चलते जिलाधिकारी ने प्रभारी डॉक्टर आईएच खान को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि सीएचसी में मरीजों के लिए पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करें तथा उनके बैठने की भी सही तरीके से व्यवस्था हो, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न की जाए, इसी प्रकार सभी अस्पतालों में पीने के पानी की व्यवस्था रहे, बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण समय से किया जाए, गर्भवती महिलाओं के खाते पहले ही खुलवाए जिससे कि उनको योजनाओं का लाभ दिया जा सके, उनको जननी सुरक्षा योजना, मातृत्व वंदना योजना, कन्या सुमंगला योजना आदि से लाभान्वित किया जाए, दिव्यांग जनों के यूडीआईडी कार्ड बनाये जाने मे प्रगति लाए, कोविड टीकाकरण शत प्रतिशत किया जाए,
बैठक में पोषण पखवाड़ा की समीक्षा, अति कुपोषित, कुपोषित बच्चों की समीक्षा, ब्लॉक स्तरीय कन्वर्जंस की समीक्षा आदि की समीक्षा की इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 एके सिंह, सभी एमओआईसी तथा अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।