जिलाधिकारी ने की जिला उद्योग बन्धु की बैठक, दिये निर्देश

जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु की बैठक मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट में संपन्न हुई। बैठक में नबीपुर में अभी तक अंडरपास न बनाए जाने पर जिलाधिकारी द्वारा एन एच ए आई के पदाधिकारी पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की गई तथा शीघ्र अंडरपास का निर्माण किए जाने के निर्देश दिए गए। उद्यमियों द्वारा औद्योगिक इकाईयों के प्रवेश द्वार पर अतिक्रमण की शिकायत की गई, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा पुलिस व प्रशासन की संयुक्त टीम बनाकर औद्योगिक क्षेत्र के अतिक्रमण को हटाये जाने के निर्देश दिये गये

कानपुर देहात। जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु की बैठक मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट में संपन्न हुई। बैठक में नबीपुर में अभी तक अंडरपास न बनाए जाने पर जिलाधिकारी द्वारा एन एच ए आई के पदाधिकारी पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की गई तथा शीघ्र अंडरपास का निर्माण किए जाने के निर्देश दिए गए। उद्यमियों द्वारा औद्योगिक इकाईयों के प्रवेश द्वार पर अतिक्रमण की शिकायत की गई, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा पुलिस व प्रशासन की संयुक्त टीम बनाकर औद्योगिक क्षेत्र के अतिक्रमण को हटाये जाने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी के द्वारा औद्योगिक क्षेत्र जैनपुर में सीवेज ट्रीटमेन्ट प्लान्ट, औद्योगिक क्षेत्र में जलभराव, औद्योगिक क्षेत्र में रोड लाइट, मजदूरों हेतु हॉस्पिटल आदि के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों को विस्तृत दिशा निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र में होने वाले जल भराव की समस्या जल्द दूर कर ली जाएगी, टीम बनाकर सर्वे पूर्ण कर लिया गया है, शीघ्र ही नाले का निर्माण कार्य कराया जाएगा।

इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि औद्योगिक क्षेत्र से सम्बन्धित सभी शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता पर किया जाये। उन्होंने जीएम डीoआईoसीo को निर्देशित किया कि उद्योग बन्धुओं की शिकायतों का तत्काल संज्ञान लेकर उनका निस्तारण कराया जाए। जिलाधिकारी ने सभी उद्यमियों से कहा कि वह अपनी समस्याओं/ शिकायतों के निराकरण के लिए किसी भी समय आ सकते हैं जिससे कि समय से समस्याओं का निस्तारण किया जा सके । इसके अतिरिक्त उद्यमियों द्वारा सर्विसलेन से विद्युत पोल हटाने की मांग की गई, जिस पर विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि सर्विसलेन से विद्युत पोलो के हटाए जाने की कार्यवाही प्रचलित है, अब तक लगभग 60% कार्य पूर्ण भी कर लिया गया है।

अधिशासी अधिकारी रनियां द्वारा अवगत कराया गया कि औद्योगिक क्षेत्र में हाईमास्क लाईट लगाने की कार्यवाही इसी सप्ताह पूर्ण कर ली जाएगी। जिलाधिकारी ने औद्योगिक क्षेत्र से संबंधित नालों की सफाई, झाड़ियों की कटाई आदि हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में वर्षा जल संरक्षण हेतु एक कार्य योजना तैयार की जाए।जिलाधिकारी ने सभी उद्यमियों को अपने औद्योगिक प्रतिष्ठानों में आईटीआई प्रशिक्षुओं को अप्रेंटिस कराए जाने में सहयोग हेतु अपील की।बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडेय, उपायुक्त उद्योग मोहम्मद सउद, विभिन्न उद्योग बंधु आदि उपस्थित रहे।

Author: anas quraishi

SABSE PAHLE

anas quraishi

SABSE PAHLE

Recent Posts

पंजाबी समाज ने महिला स्त्री सत्संग की अध्यक्ष मीना सलूजा को किया सम्मानित

बिलासपुर, छत्तीसगढ़। सेंट्रल गुरुद्वारा गोंड़पारा में गुरुनानक जयंती के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया…

11 hours ago

पुखरायां: परिवार और मित्रों ने अमित कुमार आदित्य को दी शुभकामनाएं

पुखरायां: कस्बे में पूर्व जिला पंचायत सदस्य मीना कुमारी के पुत्र अमित कुमार आदित्य का…

18 hours ago

कानपुर देहात में अज्ञात वाहन की टक्कर से भाई बहन समेत तीन घायल,रेफर

पुखरायां।भोगनीपुर कोतवाली के पुखरायां कस्बे में शनिवार शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आकर भाई…

1 day ago

कानपुर देहात में शराब की दुकान में लूट की घटना के आरोपी को पुलिस ने दबोचा,भेजा जेल

पुखरायां। पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद कानपुर देहात में अपराध नियंत्रण की…

1 day ago

भोगनीपुर तहसील में उपजिलाधिकारी तथा क्षेत्राधिकारी ने सुनीं जनसमस्याएं,निस्तारण के दिए गए निर्देश

पुखरायां। भोगनीपुर तहसील में शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में उप जिलाधिकारी तथा क्षेत्राधिकारी…

1 day ago

This website uses cookies.