जिलाधिकारी ने की निर्माण व विकास कार्यों की समीक्षा, दिए निर्देश
जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में निर्माण व विकास कार्यो की समीक्षा बैठक माँ मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कार्यदायी संस्थाओं द्वारा जो कार्य पूर्ण कर लिये गये हैं, उन्हें शीघ्र सम्बन्धित विभागों को हस्तानान्तरित कर रिपोर्ट शासन को भेजी जाय, अधिकारी अपने विभागों के अंतर्गत चल रहें निर्माण कार्यों की नियमित समीक्षा करें, यदि कार्यदायी संस्थाएं निर्माण कार्य में रुचि नहीं ले रहे हैं
- सभी कार्यदायी संस्थाएं मानक व गुणवत्ता के अनुरूप समयान्तर्गत निर्माण कार्यों को करें पूरा
- अधिकारी विभाग अन्तर्गत संचालित योजनाओं व आईजीआरएस की नियमित करें समीक्षा
कानपुर देहात। जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में निर्माण व विकास कार्यो की समीक्षा बैठक माँ मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कार्यदायी संस्थाओं द्वारा जो कार्य पूर्ण कर लिये गये हैं, उन्हें शीघ्र सम्बन्धित विभागों को हस्तानान्तरित कर रिपोर्ट शासन को भेजी जाय, अधिकारी अपने विभागों के अंतर्गत चल रहें निर्माण कार्यों की नियमित समीक्षा करें, यदि कार्यदायी संस्थाएं निर्माण कार्य में रुचि नहीं ले रहे हैं अथवा गुणवत्तापूर्ण निर्माण नहीं करा रहे, तो उसके संबंध में अवगत कराएं। उन्होंने सभी कार्यदायी संस्थाओं को सख्त निर्देश देते कहा कि कार्यदायी संस्थाएं अपने कार्यों में तेजी लाएं, निर्माण कार्यो को समयान्तर्गत पूर्ण करें, करायें जा रहे कार्यो की भौतिक प्रगति पोर्टल पर फीड करें, जो निर्माण कार्य अंतिम चरण में है, उन्हें शीघ्र पूर्ण कर, संबंधित विभाग को हस्तानांतरित करने की कार्यवाही करें।
तत्पश्चात विकास कार्यो की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी अपने विभाग अन्तर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की नियमित समीक्षा करें तथा योजनाओं की प्रगति सम्बन्धी आकड़ें पोर्टल पर फीड करायें, शासन द्वारा दिये गये लक्ष्य की शत प्रतिशत प्राप्ति करें, यदि लक्ष्य अथवा फीड किये गये आकड़ों में कोई त्रुटि है तो पत्राचार कर ठीक करायें। उन्होंने कहा कि आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में विशेष ध्यान दिया जाये, प्राप्त शिकायतों का निर्धारित समयावधि में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाये। जिलाधिकारी द्वारा यह भी कहा गया कि आईजीआरएस शिकायतों के निस्तारण, शासन द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही पाये जाने पर सम्बन्धित की जिम्मेदारी तय करते हुए कार्यवाही की जायेगी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन0, परियोजना निदेशक वीरेन्द्र कुमार, डीसीएनआरएलएम गंगाराम, जिला पंचायत राज अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, अर्थ एवं सख्याधिकारी सहित सम्बन्धित विभागों व कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारीगण उपस्थित रहे।