कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित पीसीएस भर्ती परीक्षा 2024 के तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में माँ मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट में सम्पन्न हुई। बैठक में भौतिक रूप से केंद्रो के भ्रमण, पुलिस, कार्यदायी संस्था, केंद्र पर नियुक्त समस्त कार्मिकों, कंट्रोल रूम प्रभारी की तैयारियों, सेक्टर मजिस्ट्रेट के कार्यों, कोषागार से केंद्र तक का रूट चार्ट, सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक केंद्र, पुलिस द्वारा केंद्र का भ्रमण आदि के संबंध में आवश्यक जानकारी दी गई। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों व केंद्र व्यवस्थापकों को परीक्षा मे बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी दी। जिलाधिकारी ने सभी केंद्र व्यवस्थापको व अधिकारियों को आयोग द्वारा प्रेषित निर्देशिका पुस्तिका का भली भांति अध्ययन किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए परीक्षा सकुशल शांतिपूर्ण संपन्न कराया जाए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में 22 दिसंबर को दो पालियों ( प्रथम पाली प्रातः 9:30 बजे से 11:30बजे तक, द्वितीय पाली अपरान्ह 2:30 बजे से 4:30 बजे तक) 04 परीक्षा केन्द्रों पर क्रमशः अकबरपुर इण्टर कालेज में 480 परीक्षार्थी, अकबरपुर डिग्री कालेज में 480 परीक्षार्थी, श्रीकृष्ण औद्योगिक इण्टर कालेज , मोहम्मदपुर में 384 व राम स्वरूप ग्रामोद्योग इण्टर कालेज में 384 परीक्षार्थी, कुल 1728 परीक्षार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। जिलाधिकारी ने सभी केन्द्र व्यवस्थापकों को निर्देशित किया कि आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुरूप सभी आवश्यक व्यवस्थाऐं ससमय पूर्ण कर ली जाये। उन्होंने कहा कि केन्द्र व्यवस्थापक यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी परीक्षा केन्द्रों के कक्षों में साफ-सफाई, विद्युत व प्रकाश, शौचालय, पेयजल, सीसीटीवी आदि व्यवस्थाऐं दुरस्त रहे।
इस दौरान लोक सेवा आयोग के प्रतिनिधि द्वारा भी सभी केन्द्र व्यवस्थापकों को परीक्षा से सम्बन्धित जारी विभिन्न निर्देशों से भी अवगत कराया गया। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, समन्यवी पर्यवेक्षक, उ0प्र0, लोक सेवा आयोग, प्रयागराज, मेघनन्द, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पाण्डेय, जिला विद्यालय निरीक्षक बृज भूषण चौधरी संबंधित अधिकारी गण सहित केन्द्र व्यवस्थापक, सह केंद्र व्यवस्थापक भी उपस्थित रहे।
राजपुर, कानपुर देहात - राजपुर कस्बे में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है।जहाँ एक…
कानपुर देहात, रनियां: रनिया के ओंकारेश्वर इंटर कॉलेज में आज का दिन बेहद खास रहा।…
कानपुर देहात: रनियां थाना क्षेत्र के चिटिकपुर में एक बंद पड़ी सरिया फैक्ट्री में आज…
कानपुर नगर: किसानों को समय पर और सही दाम पर खाद मिले, यह सुनिश्चित करने…
कानपुर देहात: भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के पुखरायां कस्बे में आज एक दुखद घटना सामने आई,…
कानपुर देहात: रसूलाबाद थाना क्षेत्र के पम्मापुरा गांव में चोरों ने एक घर को निशाना…
This website uses cookies.