कानपुर देहात। जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में राजैनतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक मॉ मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट में सम्पन्न हुई। बैठक में लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 में आचार संहिता के अनुपालन व निर्वाचन को शांतिपूर्ण, सकुशल, सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत विभिन्न दिशा निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिये गये। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील किया कि वे आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों का अनुपालन करते हुए प्रचार-प्रसार व अन्य गतिविधियों को सम्पादित करे, जिससे जनपद में सौहार्दपूर्ण निर्वाचन सम्पन्न कराया जा सके।
उन्होंने कहा कि जनपद स्तर पर कन्ट्रोल रूम बनाया गया है, जहां पर अपनी शिकायतें/सुझाव राजनैतिक दल नोट करा सकते है, प्राप्त शिकायतों का त्वरित संज्ञान लेकर कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि कोई भी राजनैतिक दल किसी मतदान बूथ के दो सौ मीटर के दायरे के अन्दर में कार्यालय नही खोलेगा, राजनैतिक दल बिना अनुमति के सभा, जुलूश, रैली आदि का आयोजन नही कर सकेंगे। इस दौरान राजनैतिक दलों को व्यय सूची भी उपलब्ध करायी गयी। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी दल व्यय सीमा के अन्दर ही खर्च कर सकते है। इसके अतिरिक्त अन्य सम्बन्धित बिन्दुओं पर भी जिलाधिकारी ने विस्तृत दिशा निर्देश दिये। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पाण्डेय, भारतीय जनता पार्टी से महेन्द्र कटियार, व अजय पाल, समाजवादी पार्टी से शेखू खान व डा0 नरेन्द्र सिंह, बहुजन समाज पाटी से सर्वेश कुमार, कम्युनिस्ट पार्टी व आमआदमी पार्टी के सदस्यगण आदि मौजूद रहे।
कानपुर देहात के रनियां थाना क्षेत्र में 2 जुलाई को बरामद हुए अज्ञात शव की…
कानपुर देहात। गुरुपूर्णिमा जैसे पावन दिन पर जब देश भर में लोग अपने शिक्षकों के…
कानपुर देहात: कानपुर देहात के शिवली थाना क्षेत्र के जुगराजपुर गांव निवासी अंकित कुमार साइबर…
कानपुर देहात में आपराधिक घटनाओं की रोकथाम और खुलासे के लिए चलाए जा रहे विशेष…
कानपुर देहात। स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता को जांचने के लिए शिक्षा मंत्रालय की ओर से…
कानपुर देहात। महानिदेशक आयुष उत्तर प्रदेश शासन/नोडल अधिकारी वृक्षारोपण मानवेंद्र सिंह द्वारा जनपद में हो…
This website uses cookies.