उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज

जिलाधिकारी ने की सड़क सुरक्षा समिति की बैठक, दिए निर्देश

जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट में संपन्न हुई। बैठक में लोक निर्माण विभाग द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि एनoएचo पर अनधिकृत कट को बंद करने की कार्यवाही की जा रही है, जिसके संबंध में जिलाधिकारी ने कराए जा रहे कार्यों की फोटोग्राफ लोकेशन सहित उपलब्ध कराने के निर्देश दिए

Story Highlights
  • सड़क सुरक्षा के नियमों का अधिकारी कराए पालन: जिलाधिकारी

कानपुर देहात। जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट में संपन्न हुई। बैठक में लोक निर्माण विभाग द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि एनoएचo पर अनधिकृत कट को बंद करने की कार्यवाही की जा रही है, जिसके संबंध में जिलाधिकारी ने कराए जा रहे कार्यों की फोटोग्राफ लोकेशन सहित उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने एनoएचoएoआईo के पदाधिकारी द्वारा विभिन्न कार्यों को कराए जाने में बरती जा रही शिथिलता पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की गई तथा कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने ओवर स्पीडिंग रोकने हेतु स्वचालित चालान व्यवस्था, रोड पर रंबल स्ट्रिप, साइनेज बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग आपस में समन्वय कर ट्रैफिक नियमों का पालन कराए, जो ट्रैफिक नियमों का पालन नही कर रहे हैं उन पर प्रभावी कार्यवाही करें। जिलाधिकारी ने ओवरलोड वाहनों का अभियान चला कर चालान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्कूल खुलने से पूर्व सभी स्कूल बसों का फिटनेस टेस्ट कराया जाए।

उन्होंने हाईवे पर छोटे, बड़े वाहनों हेतु लेन निर्धारित करने, बिना नंबर प्लेट के चल रहे वाहनों का चालान करने, सभी रोड जंक्शन पर रंबल स्ट्रिप लगाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी द्वारा हाईवे पर पैदल पुल बनाने के निर्देश भी एनएचएआई के अधिकारियों को दिए गए। उन्होंने एनoएचoएoआईo के अधिकारियों के कार्यों पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि एनoएचoएoआईo अपने कार्यों में सुधार लाएं तथा दिए गए निर्देशों का पालन समय अंतर्गत कराए। इसके अतिरिक्त हाईवे पर झाड़ियों की कटाई, नालों की सफाई, हाईवेज के सौंदर्यीकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा विद्यालय स्तर पर गठित सड़क सुरक्षा क्लब के माध्यम से समय समय पर जागरूकता अभियान चलाया जाए, जिससे आमजन सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति सजग/ जागरूक हो सके । बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडेय, संबंधित अधिकारी गण आदि उपस्थित रहे।

anas quraishi
Author: anas quraishi

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button