कानपुर देहात

जिलाधिकारी ने की सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित निर्माण एवं विकास कार्यो की समीक्षा, दिए निर्देश

जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित निर्माण एवं विकास कार्यो की समीक्षा बैठक माँ मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट की गयी।

कानपुर देहात। जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित निर्माण एवं विकास कार्यो की समीक्षा बैठक माँ मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने विभाग अन्तर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा कर प्रगति लाने के निर्देश सम्बन्धित विभागों को दिये।

उन्होंने कहा कि आवंटित लक्ष्य की प्राप्ति करने के साथ, योजनाओं से सम्बन्धित त्रुटि रहित आकडें पोर्टल पर फीड करें। संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं में लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत प्रगति लायी जाये। जिलाधिकारी द्वारा बी,सी,डी,ई, श्रेणी में प्रदर्शित योजनाओं से सम्बन्धित अधिकारियों को विशेष प्रयास कर ए श्रेणी में लाने के निर्देश दिये गये। उन्होंने पंचायतीराज, बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा को ई श्रेणी, मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण, फैमली आईडी, निपुण परीक्षण आकलंन में डी श्रेणी, मनरेगा, मध्यान्ह भोजन में सी श्रेणी तथा भवन निर्माण, पर्यटन व समाज कल्याण विभाग को बी श्रेणी प्राप्त होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सख्त हिदायत दी कि पोर्टल पर डाटा अंकित करने से पूर्व रिपोर्ट अर्थ एवं संख्याधिकारी को प्रेषित की जाये, जिसके उपरान्त ही मासिक विवरण त्रुटि रहित फीड किया जाये।

उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को बी,सी,डी,ई, श्रेणी प्राप्त करने वाले विभागों में संचालित योजनाओं की गहन समीक्षा कर नियमित रूप से निरीक्षण सुनिश्चित किये जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने पीएम पोषण योजना के अन्तर्गत किये जाने वाले विद्यालयों के निरीक्षण कार्य में शिथिलता प्रदर्शित होने पर जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को डिस्ट्रिक कोआर्डिनेटर प्रशिक्षण का मानदेय रोकने व नियमानुसार रिन्यूवल सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने डीसी एनआरएलएम को बैंक क्रेडिट लिंकेज में शिथिलता पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिये।

तत्पश्चात जिलाधिकारी द्वारा निर्माण कार्यों की समीक्षा की गयी। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को परियोजनाओं को समयान्तर्गत पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाऐं निर्धारित समयावधि में मानक व गुणवत्ता का पालन करते हुए कार्यो को पूर्ण करायें, सम्बन्धित विभाग निर्माण कार्यो की नियमित समीक्षा करें। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को कड़ी चेतावनी देते हुए समयवद्ध रूप से कार्य पूर्ण करायें जाने के निर्देश दिये। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत निर्मित सड़कों का तथा मुख्य चिकित्साधिकारी को ड्रग वेयर हाउस में किये गये कार्यो का सत्यापन करायें जाने के निर्देश दिये। उन्होंने जनपद में संचालित पाइप पेयजल योजना के अन्तर्गत निर्मित पानी की टंकियों पर समय से विद्युत कनेक्शन सुनिश्चित करायें जाने के निर्देश दिये, साथ ही जिन परियोजनाओं में कार्य संचालन की स्थिति निर्धारित समयावधि को पार कर चुकी है, उन संस्थाओं को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। बैठक में बताया गया कि भोगनीपुर में निर्माणाधीन सेतु का कार्य रेलवे स्तर पर लंबित चल रहा है, जिस पर उन्होंने कार्यदायी संस्था को उनकी ओर से पत्र लिखे जाने के निर्देश दिये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन0, डीएफओ एके द्विवेदी, सीएमओ डा0 एके सिंह, परियोजना निदेशक वीरेन्द्र कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी विकास पटेल, उप निदेशक कृषि राम बचन राम, अर्थ एवं सख्याधिकारी प्रतिभा सिंह सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Author: aman yatra

aman yatra

Recent Posts

कानपुर देहात: भाई ने पैसों के लिए की मां की हत्या,आरोपी फरार

राजपुर, कानपुर देहात - राजपुर कस्बे में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है।जहाँ एक…

4 hours ago

रनिया के कॉलेज में ‘मिशन शक्ति’ की गूंज: छात्रों को बताया साइबर अपराध से लड़ने का तरीका

कानपुर देहात, रनियां: रनिया के ओंकारेश्वर इंटर कॉलेज में आज का दिन बेहद खास रहा।…

6 hours ago

रनियां: बंद पड़ी फैक्ट्री में मिला अज्ञात शव, हत्या की आशंका

कानपुर देहात: रनियां थाना क्षेत्र के चिटिकपुर में एक बंद पड़ी सरिया फैक्ट्री में आज…

6 hours ago

उर्वरक केंद्रों पर उप कृषि निदेशक का छापा, खाद वितरण में गड़बड़ी पर लगाई फटकार

कानपुर नगर: किसानों को समय पर और सही दाम पर खाद मिले, यह सुनिश्चित करने…

6 hours ago

पुखरायां में छात्र ने लगाई फांसी, पुलिस जांच में जुटी

कानपुर देहात: भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के पुखरायां कस्बे में आज एक दुखद घटना सामने आई,…

6 hours ago

रसूलाबाद में लाखों की चोरी: घर में सेंधमारी कर उड़ाए जेवर और नगदी

कानपुर देहात: रसूलाबाद थाना क्षेत्र के पम्मापुरा गांव में चोरों ने एक घर को निशाना…

6 hours ago

This website uses cookies.