कानपुर देहात

जिलाधिकारी ने कोविड-19 के बढ़ते मरीजों को देखते हुए कोविड एल-1 व एल-2 अस्पताल के व्यवस्थाओं के लिए किया निरीक्षण

जनपद में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन सहित स्वास्थ्य महकमा चैकन्ना हो गया है।

कानपुर देहात,अमन यात्रा :  जनपद में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन सहित स्वास्थ्य महकमा चैकन्ना हो गया है। इसी क्रम में पूर्व की भांति कोरोना पीड़ितों के इलाज हेतु कोविड-19 एल-1 हास्पिटल व कोविड-19 एल-2 के संचालन को लेकर, मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी पर बेडों की संख्या बढ़ाये जाने हेतु जिला प्रशासन ने कुछ प्रमुख स्थानों पर अतिरिक्त व्यवस्था की है, इन भवनों में महामाया पाॅलीटेक्निक कालेज आॅफ इन्फ्रामेशन एण्ड टेक्नोलोजी एवं जिला अस्पताल परिसर में बना बर्न यूनिट प्रमुख है।

जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने इन भवनों का निरीक्षण किया और वहां की सम्पूर्ण व्यवस्थाओं का अवलोकन किया साथ ही उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी एवं इस कार्य से सम्बन्धित अन्य चिकित्सकों को निर्देशित करते हुए कहा कि यहां पर कोविड-19 मरीजों के लिए सम्पूर्ण व्यवस्थाएं चुस्त एवं दुरूस्त की जाये ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न फैलने पाये, मरीजों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाये, साफ सफाई की सम्पूर्ण व्यवस्था की जाये, पानी, पंखा, शौचालय इत्यादि की व्यवस्था को दुरूस्त रखा जाये जिससे नागरिकों के जीवन को सुरक्षित किया जा सके।

इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 राजेश कटियार, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 बीपी सिंह, जिला सूचना अधिकारी नरेन्द्र मोहन आदि उपस्थित रहे।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button