इग्नू को मिलीं पहली महिला कुलपति, प्रो. उमा कांजीलाल नियुक्त
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) के पुखरायां अध्ययन केंद्र समन्वयक डॉ. पर्वत सिंह ने बताया कि आज का दिन इग्नू परिवार के लिए एक गौरव का क्षण है। भारत की राष्ट्रपति ने प्रो. उमा कांजीलाल को इग्नू, नई दिल्ली का नया कुलपति नियुक्त किया है।

कानपुर देहात – इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) के पुखरायां अध्ययन केंद्र समन्वयक डॉ. पर्वत सिंह ने बताया कि आज का दिन इग्नू परिवार के लिए एक गौरव का क्षण है। भारत की राष्ट्रपति ने प्रो. उमा कांजीलाल को इग्नू, नई दिल्ली का नया कुलपति नियुक्त किया है।
इग्नू क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अनिल कुमार मिश्रा ने जानकारी दी कि प्रो. उमा कांजीलाल अगले पाँच वर्षों तक इस पद पर अपनी सेवाएं देंगी। यह उनके लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है, क्योंकि वह इग्नू की पहली महिला कुलपति बनी हैं। डॉ. मिश्रा ने बताया कि प्रो. कांजीलाल ने इग्नू में छह वर्षों तक सम-कुलपति के रूप में अत्यंत कुशलता से कार्य किया है और पिछले एक वर्ष से वह कार्यवाहक कुलपति के रूप में जिम्मेदारी संभाल रही थीं।
प्रो. उमा कांजीलाल का इग्नू के साथ लंबा जुड़ाव रहा है। उन्होंने इग्नू में ऑनलाइन शिक्षा केंद्र की निदेशक, सामाजिक विज्ञान विद्यापीठ की निदेशक, अंतर विश्वविद्यालय कंसोर्सियम की निदेशक और सूचना विज्ञान तथा नवीन शिक्षण के लिए उन्नत केंद्र की निदेशक जैसे कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है। उनकी यात्रा 1989 में इग्नू के पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग में प्रवक्ता के रूप में शुरू हुई थी, और आज कुलपति के पद पर उनकी नियुक्ति से इग्नू परिवार गौरवान्वित महसूस कर रहा है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.