कानपुर देहात

जिलाधिकारी ने गाँव रोहिनी में ग्राम चौपाल लगाकर ग्रामीणों की सुनी समस्याएं

शासन के निर्देशों के तहत सिकंदरा तहसील क्षेत्र के  विकासखंड राजपुर के गाँव रोहिनी में जिलाधिकारी नेहा जैन ने ग्रामीणों के बीच ग्राम चौपाल लगाकर ग्राम वासियों की समस्याएं सुनी। जिलाधिकारी द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की समस्या सुन्ते हुए उनकी समस्याओं के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

अमन यात्रा, कानपुर देहात :  शासन के निर्देशों के तहत सिकंदरा तहसील क्षेत्र के  विकासखंड राजपुर के गाँव रोहिनी में जिलाधिकारी नेहा जैन ने ग्रामीणों के बीच ग्राम चौपाल लगाकर ग्राम वासियों की समस्याएं सुनी। जिलाधिकारी द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की समस्या सुन्ते हुए उनकी समस्याओं के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। ग्राम चौपाल में खंड विकास अधिकारी राजपुर, उप जिलाधिकारी सिकंदरा, राजस्व टीम, ग्राम विकास अधिकारी एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों की मौजूदगी में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया।

ग्राम चौपाल में पशुपालन, कृषि, समाज कल्याण, स्वास्थ्य विभाग, दिव्यांगजन एवं सशक्तिकरण, सिंचाई विभाग, जिला पंचायतीराज, बाल विकास एवं पुष्टाहार आदि विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया तथा इस मौके पर जिलाधिकारी ने उपस्थित संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन विभागों द्वारा शासन की योजनाओं को क्रियान्वित किया जा रहा है उनका लाभ निचले स्तर तक व गरीब जनता को अवश्य दिलाएं।  पशुपालन विभाग में पशुओं के टीकाकरण शत-प्रतिशत किए जाने के निर्देश दिए तथा कृषि विभाग द्वारा लगाए जा रहे हैं कैंपों के माध्यम से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की समस्याओं का निस्तारण किए जाने हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया तथा बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा गांव के बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण, गर्भवती महिलाओं का समय से टीकाकरण एवं पोषण आहार वितरण किए जाने हेतु, बच्चों के सैम-मैम चिन्हित कर एनआरसी में भर्ती करा कर संपूर्ण उपचार कराए जाने हेतु निर्देशित किया तथा समाज कल्याण विभाग द्वारा लगाए गए स्टाल के माध्यम से वृद्धा पेंशन की समस्याओं का समय से निस्तारण किए जाने तथा नए आवेदन लिए जाने हेतु निर्देशित किया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान कार्ड के छूटे हुए लाभार्थियों के शत प्रतिशत बनाए जाने हेतु निर्देशित किया।

पंचायती राज विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि गांव में बचे हुए शौचालयों को शीघ्र निर्माण कार्य कराया जाए। गांव में साफ सफाई की बेहतर व्यवस्था रहे तथा गांव की नाली- नाला बरसात से पहले साफ सफाई अवश्य करा ली जाए, कहीं गंदगी आदि ना रहे। गांव में जो खराब हैंडपंप है उन्हें अवश्य मरम्मत कराएं तथा पानी की समस्या ग्रामीण जनों को ना हो यह अवश्य सुनिश्चित किया जाए।  ग्राम चौपाल में जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर राम सेवक पुत्र मुन्नीलाल व प्रार्थी सुमित कुमार ने बताया कि उसकी जमीन पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जा किया गया है जिस पर जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित तहसीलदार व थाना प्रभारी को संयुक्त टीम बनाकर तत्काल कब्जा मुक्त कराए जाने के निर्देश दिए, वही प्रार्थी सुमित कुमार पुत्र सुंदरलाल द्वारा आवासी पट्टे की मांग की गई जिस के संबंध में उन्होंने उप जिलाधिकारी सिकंदरा को आवश्यक जांच कराते हुए नियमानुसार कार्रवाई शीघ्र सुनिश्चित किए जाने हेतु निर्देशित किया।

ये भी पढ़े-पुरानी पेंशन बहाली तक जारी रहेगा संघर्ष : विजय बंधु  

वहीं जिलाधिकारी ने थाना अध्यक्ष सिकंदरा को निर्देशित किया की इस गांव में दो परिवारों में लड़ाई झगड़ा गांव में बना रहता है जहां पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गांव में चौकीदार नियुक्त किया जाए व पुलिस मित्र भी बनाएं, जिससे गांव में शांति व्यवस्था बनी रहे। वहीं पर गांव की महिलाओं ने अपनी-अपनी समस्याएं बताई, जिसको निस्तारण करने के लिए सर्व संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वहीं जिलाधिकारी ने गांव के बच्चों को शिक्षित बनकर अपने सपनों को पूर्ण करने हेतु बच्चों से वार्ता की जिसके संबंध में बच्चों द्वारा पुलिस, आर्मी, पायलट, बनने की चाह की गई, बच्चे चाह रहे गांव में लड़ाई झगड़ा बंद हो और शांति व्यवस्था कायम रहे। इस मौके पर अधिकारी व ग्रामीणजन आदि उपस्थित रहे।

Author: anas quraishi

SABSE PAHLE

anas quraishi

SABSE PAHLE

Recent Posts

प्रयागराज में माध्यमिक शिक्षक संघ का महाकुंभ: उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य होंगे मुख्य आकर्षण

कानपुर देहात: उत्तर प्रदेश के माध्यमिक शिक्षकों का सबसे बड़ा संगठन, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक…

19 hours ago

स्कूल का ताला तोड़ ले गए खाद्यान्न सामग्री

राजेश कटियार,कानपुर देहात। सरवनखेड़ा क्षेत्र के गजनेर थाना के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय निनायां प्रथम से…

19 hours ago

कानपुर देहात में युवक की हत्या का आरोप,परिजन बोले प्रेमिका के घर वालों ने मार डाला

कानपुर देहात में बीती रविवार की रात एक युवक की हत्या कर दी गई।परिजनों ने…

20 hours ago

कानपुर देहात में सनसनी! मुंडन की खुशियां मातम में बदलीं, युवक का मोटरसाइकिल सहित बंबा में मिला शव

कानपुर देहात: खुशियों से भरा घर अचानक मातम में बदल गया! मंगलपुर थाना क्षेत्र के…

21 hours ago

कानपुर देहात में लूट के आरोपी को दो साल की सजा,3 हजार का लगा जुर्माना

कानपुर देहात में पुलिस की सक्रियता के चलते अपराधियों को सजा दिलाने का सिलसिला लगातार…

3 days ago

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवाहन पर देवस्थानों में रामायण के पाठ प्रारंभ

सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात। राष्ट्रीय स्तर पर सनातन के संबंध में चल रही बहस को…

3 days ago

This website uses cookies.