G-4NBN9P2G16
अमन यात्रा, कानपुर देहात : शासन के निर्देशों के तहत सिकंदरा तहसील क्षेत्र के विकासखंड राजपुर के गाँव रोहिनी में जिलाधिकारी नेहा जैन ने ग्रामीणों के बीच ग्राम चौपाल लगाकर ग्राम वासियों की समस्याएं सुनी। जिलाधिकारी द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की समस्या सुन्ते हुए उनकी समस्याओं के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। ग्राम चौपाल में खंड विकास अधिकारी राजपुर, उप जिलाधिकारी सिकंदरा, राजस्व टीम, ग्राम विकास अधिकारी एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों की मौजूदगी में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया।
ग्राम चौपाल में पशुपालन, कृषि, समाज कल्याण, स्वास्थ्य विभाग, दिव्यांगजन एवं सशक्तिकरण, सिंचाई विभाग, जिला पंचायतीराज, बाल विकास एवं पुष्टाहार आदि विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया तथा इस मौके पर जिलाधिकारी ने उपस्थित संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन विभागों द्वारा शासन की योजनाओं को क्रियान्वित किया जा रहा है उनका लाभ निचले स्तर तक व गरीब जनता को अवश्य दिलाएं। पशुपालन विभाग में पशुओं के टीकाकरण शत-प्रतिशत किए जाने के निर्देश दिए तथा कृषि विभाग द्वारा लगाए जा रहे हैं कैंपों के माध्यम से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की समस्याओं का निस्तारण किए जाने हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया तथा बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा गांव के बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण, गर्भवती महिलाओं का समय से टीकाकरण एवं पोषण आहार वितरण किए जाने हेतु, बच्चों के सैम-मैम चिन्हित कर एनआरसी में भर्ती करा कर संपूर्ण उपचार कराए जाने हेतु निर्देशित किया तथा समाज कल्याण विभाग द्वारा लगाए गए स्टाल के माध्यम से वृद्धा पेंशन की समस्याओं का समय से निस्तारण किए जाने तथा नए आवेदन लिए जाने हेतु निर्देशित किया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान कार्ड के छूटे हुए लाभार्थियों के शत प्रतिशत बनाए जाने हेतु निर्देशित किया।
पंचायती राज विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि गांव में बचे हुए शौचालयों को शीघ्र निर्माण कार्य कराया जाए। गांव में साफ सफाई की बेहतर व्यवस्था रहे तथा गांव की नाली- नाला बरसात से पहले साफ सफाई अवश्य करा ली जाए, कहीं गंदगी आदि ना रहे। गांव में जो खराब हैंडपंप है उन्हें अवश्य मरम्मत कराएं तथा पानी की समस्या ग्रामीण जनों को ना हो यह अवश्य सुनिश्चित किया जाए। ग्राम चौपाल में जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर राम सेवक पुत्र मुन्नीलाल व प्रार्थी सुमित कुमार ने बताया कि उसकी जमीन पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जा किया गया है जिस पर जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित तहसीलदार व थाना प्रभारी को संयुक्त टीम बनाकर तत्काल कब्जा मुक्त कराए जाने के निर्देश दिए, वही प्रार्थी सुमित कुमार पुत्र सुंदरलाल द्वारा आवासी पट्टे की मांग की गई जिस के संबंध में उन्होंने उप जिलाधिकारी सिकंदरा को आवश्यक जांच कराते हुए नियमानुसार कार्रवाई शीघ्र सुनिश्चित किए जाने हेतु निर्देशित किया।
ये भी पढ़े-पुरानी पेंशन बहाली तक जारी रहेगा संघर्ष : विजय बंधु
वहीं जिलाधिकारी ने थाना अध्यक्ष सिकंदरा को निर्देशित किया की इस गांव में दो परिवारों में लड़ाई झगड़ा गांव में बना रहता है जहां पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गांव में चौकीदार नियुक्त किया जाए व पुलिस मित्र भी बनाएं, जिससे गांव में शांति व्यवस्था बनी रहे। वहीं पर गांव की महिलाओं ने अपनी-अपनी समस्याएं बताई, जिसको निस्तारण करने के लिए सर्व संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वहीं जिलाधिकारी ने गांव के बच्चों को शिक्षित बनकर अपने सपनों को पूर्ण करने हेतु बच्चों से वार्ता की जिसके संबंध में बच्चों द्वारा पुलिस, आर्मी, पायलट, बनने की चाह की गई, बच्चे चाह रहे गांव में लड़ाई झगड़ा बंद हो और शांति व्यवस्था कायम रहे। इस मौके पर अधिकारी व ग्रामीणजन आदि उपस्थित रहे।
कानपुर देहात: अकबरपुर-रनिया विधानसभा क्षेत्र की राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला के प्रयासों से रनिया और रूरा नगर पंचायत को जल निकासी… Read More
कानपुर देहात: जिले के सैंथा स्थित जनतंत्र इंटर कॉलेज के व्यायाम शिक्षक एवं क्रीड़ा सचिव संजय कुमार मिश्रा का चयन… Read More
कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र के गांव रतवा मौजा नाही जूनिया से बीती रविवार से लापता दो नाबालिक सगी… Read More
राजेश कटियार,कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद से जारी अवकाश तालिका के अनुसार 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा है।… Read More
कानपुर : सर्वोदय नगर स्थित आरटीओ कार्यालय में आज सुबह अचानक जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के पहुँचते ही हड़कंप मच… Read More
मंगलपुर (कानपुर देहात)। मंगलवार सुबह सिकंदरा तहसील क्षेत्र के चमरौआ गांव का मजरा बलवंतपुर में एक दिल दहला देने वाली… Read More
This website uses cookies.