कानपुर देहात: कानपुर देहात के तहसील अकबरपुर में आयोजित जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी आलोक सिंह ने जनसामान्य की समस्याओं को सुना और उनके संतोषजनक व त्वरित समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
इस मौके पर कुल 109 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 76 राजस्व, 8 पुलिस, 7 विद्युत, 7 नगर पंचायत, 5 बीडीओ, और 6 अन्य विभागों से संबंधित थीं। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें और किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर कार्यवाही की चेतावनी दी।
उन्होंने विशेष रूप से भूमि विवाद से संबंधित मामलों में प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर जाकर निस्तारण कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही छोटे मामलों को भी गंभीरता से लेकर आवश्यक कार्रवाई करने पर जोर दिया।
संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान, विभिन्न विभागों से संबंधित शिकायतें जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत की गईं। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निस्तारण आख्या प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। उन्होंने यह भी कहा कि आईजीआरएस और तहसील दिवस में प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध और संतोषजनक समाधान सुनिश्चित किया जाए।
पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने पुलिस से संबंधित शिकायतों को सुनते हुए उनके निस्तारण के लिए निर्देश दिए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. ए.के. सिंह ने मौके पर सौ दिवसीय सघन टीबी उन्मूलन अभियान के बारे में जानकारी दी। जिलाधिकारी ने इस अभियान में सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. ए.के. सिंह, डीएफओ ए.के. द्विवेदी, उप जिलाधिकारी अकबरपुर अवनीश कुमार सिंह, तहसीलदार, क्षेत्राधिकारी और अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
कानपुर देहात: बढ़ती सर्दी के मद्देनजर पुरानी पेंशन बहाली मंच अटेवा ने एक प्रतिष्ठित समाचार…
कानपुर देहात: गुजरात के पोरबंदर में रविवार शाम भारतीय तटरक्षक बल का एक एडवांस्ड लाइट…
मुंबई: पुरस्कार विजेता फिल्म निर्देशक विपिन अग्निहोत्री का बहुप्रतीक्षित चैट शो "स्पीक अप", इस जनवरी…
पुखरायां: प्रयागराज महाकुंभ मेले में संगम में पवित्र स्नान के लिए रवाना होने वाले श्रद्धालुओं…
कानपुर देहात: भोगनीपुर कस्बे के जूनियर हाई स्कूल परिसर में आयोजित क्रिकेट क्लब के तत्वावधान…
पुखरायां। रसूलाबाद थाना परिसर में रविवार को क्षेत्राधिकारी की अध्यक्षता में व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की…
This website uses cookies.