अमन यात्रा,कानपुर देहात। जल जीवन मिशन के तहत जनपद में हो रहे कार्यो के अद्यतन प्रगति की समीक्षा जिलाधिकारी आलोक सिंह के अध्यक्षता में मॉ मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सर्वप्रथम विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं से द्वारा किये जा रहे कार्यो एवं पूर्ण किये गये कार्यो की समीक्षा कर विस्तृत दिशा निर्देश दिये गये।
उन्होंने अधिशाषी अभियन्ता जल निगम को कार्यदायी संस्थाओं द्वारा किये जा रहे कार्यो की प्रगति की साप्ताहिक समीक्षा कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कार्यदायी संस्थाओं द्वारा मानक व गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाये, जिन कार्यदायी संस्थाओं की कार्यप्रगति धीमी है वे दो शिफ्टों में कार्य कराकर नियत समय में परियोजना को पूरी करें। उन्होंने जिन गांवों में पाइप से पानी पहुंचाने का कार्य पूर्ण हो चुका है, उन गांवों में समिति के द्वारा सत्यापन कराया जाये। उन्होंने कहा कि जब तक गांव समिति द्वारा किये गये कार्य के प्रगति संतुष्टी नही व्यक्त की जाती तब तक कार्यदायी संस्था को प्रमाण पत्र जारी न किया जाये।
उन्होंने कहा कार्यदायी संस्थाओं को समयसीमा के अन्दर कार्य पूरा करना होगा, अन्यथा की स्थिति की स्थिति में नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने अधिशाषी अभियन्ता जल निगम को यह भी निर्देश दिये कि अगली बैठक में कार्यदायी संस्थाओं द्वारा जो कार्य पूर्ण कर लिये गये है, या जो कार्य पूर्ण होने की स्थिति में है उसे पीपीटी में अलग से दर्शाया जाये। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को पाइप लाइन डालने के उपरान्त रोड रिस्टोरेशन के सख्त निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि रोड रिस्टोरेशन में किसी भी प्रकार की लापरवाही पाये जाने पर वित्तीय भुगतान रोका जा सकता है।
अन्त में जिलाधिकारी ने सभी कार्यदायी संस्थाओं को कार्य प्रगति में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अगली बैठक तक जिन कार्यदायी संस्थाओं की कार्य प्रगति संतोषजनक नहीं पायीं जाती है, उसके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन0, अधिशाषी अभियन्ता जल निगम मुकेश सिंह, समस्त कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।
अमन यात्रा ब्यूरो, निबौली बुजुर्ग, कानपुर देहात। 24 नवंबर को कानपुर के सीसामऊ उपचुनाव और करहल…
पुखरायां।पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद में कानून व्यवस्था को सुदृढ़…
पुखरायां। कानपुर देहात के पुखरायां कस्बे में रविवार शाम एक युवक की पानी भरे टैंक…
पुखरायां।रविवार को भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के सराय व जललापुर में विद्युत चेकिंग और बकाया उपभोक्ताओं…
पुखरायां।कानपुर देहात में रविवार को एक बुजुर्ग महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।महिला…
पुखरायां।कानपुर देहात के बरौर थाना क्षेत्र में बीती शनिवार की रात एक महिला ने मानसिक…
This website uses cookies.