अमन यात्रा, कानपुर देहात। जनपद में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी नेहा जैन ने आज प्रातः करीब 10 बजे जिला चिकित्सालय अकबरपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम इमरजेंसी वार्ड एवं जनरल वार्ड में पहुंचकर मरीजों का हालचाल लिया। उन्होंने उपस्थित सीएमएस डा0 एनके बाजपेयी को निर्देशित किया कि अस्पताल में आने वाले मरीजों का पहले जांच कराया जाये तथा रिपोर्ट के अनुसार उसका इलाज किया जाये। जिलाधिकारी ने इसके पश्चात ओपीडी कक्षों जिसमें नेत्र परीक्षण कक्ष, चर्म रोग, बाल रोग, हड्डी रोग, दन्त रोग आदि कक्षों में पहुंचकर मरीजों से इलाज के संबंध में जानकारी ली तथा उपस्थित चिकित्सकों को निर्देशित किया कि सभी चिकित्सक ड्रेस पहनकर ही अस्पताल में मरीजों का इलाज करें तथा किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं की जाएगी, चिकित्सक समय से ओपीडी में पहुंचकर मरीजों का इलाज करें, एवं सभी दवायें अस्पताल से मरीजों को उपलब्ध करायी जाये। अस्पताल में साफ-सफाई प्रतिदिन कराएं।
वहीं उन्होंने अल्ट्रासाउण्ड कक्ष का भी निरीक्षण किया, जहां पर काफी संख्या में मरीज उपस्थित मिले, चिकित्सक अनुपस्थित मिले, इस पर जिलाधिकारी ने सीएमएस को निर्देशित किया कि अल्ट्रासाउण्ड हेतु बाहर जिस दिन चिकित्सक आते हैं उनका सूची लगाएं, जिससे कि लोग परेशान ना हो और वह समय से आ जाए। वहीं उन्होंने चल रहे आईसीयू मशीन को शिफ्ट किए जाने हेतु कक्ष के निर्माण कार्य का भी जायजा लिया एवं शीघ्र कार्य को पूर्ण करने हेतु कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया। इसके पश्चात उन्होंने डेंगू वार्ड कक्ष का भी निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि डेंगू के मरीजों का अच्छे से इलाज करें तथा उनको इसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो तथा कक्ष में दो तीन बार साफ सफाई एवं दवा का छिड़काव अवश्य किया जाए।
उन्होंने कहा कि जहां मरीज डेंगू के पाय जा रहे हैं उस क्षेत्र में साफ सफाई एवं इन्टीलार्वा दवा का छिड़काव अवश्य कराएं, इसके पश्चात उन्होंने ट्रामा सेंटर का भी निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपस्थित चिकित्सकों को निर्देशित किया कि यहां की संपूर्ण व्यवस्थाएं दुरस्त रहे तथा शौचालय तथा परिसर में अवश्य साफ सफाई कराएं, चिकित्सक समय से अस्पताल में उपस्थित रहे तथा सम्पूर्ण व्यवस्थाऐं दुरस्त रहे। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एके सिंह, महिला सीएमएस वंदना सिंह आदि उपस्थित रहे।
पुखरायां।कानपुर देहात के रूरा कस्बे में बीती बुधवार रात दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत…
पुखरायां।आयुष विभाग एवं क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी ,कानपुर डॉ मनोज वर्मा के कुशल मार्गदर्शन…
पुखरायां।गुरुवार को उपनिदेशक पंचायती राज विभाग ने विकासखंड अमरौधा के ग्राम पंचायत रनियां में विकास…
कानपुर : विकासखंड स्तरीय सहकारी समिति में खाद की किल्लत ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज जिला खाद्य विपणन अधिकारी राघवेन्द्र प्रताप सिंह और…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज जिला कृषि रक्षा अधिकारी बारा और मृदा परीक्षण…
This website uses cookies.