जालौन: जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने आज ट्रांसफार्मर वर्कशॉप का औचक निरीक्षण किया और वहां की मरम्मत प्रक्रिया की गुणवत्ता परखते हुए अधिकारियों को कड़ी हिदायतें दीं। इस दौरान, उन्होंने किसानों के खराब ट्रांसफार्मर की मरम्मत को प्राथमिकता पर करने का निर्देश दिया, ताकि वे समय पर सिंचाई कर सकें।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी को जानकारी दी गई कि वर्कशॉप में 199 खराब ट्रांसफार्मर रखे गए हैं, जिनमें से अब तक 80 ट्रांसफार्मर रिपेयर किए जा चुके हैं। एक दिन में केवल 25 ट्रांसफार्मर की मरम्मत की जा रही है, जिससे प्रक्रिया में धीमी गति देखी जा रही है।जिलाधिकारी ने डिप्टी कलेक्टर मनोज को तैनात करते हुए खराब ट्रांसफार्मरों की मरम्मत को दो शिफ्टों में करने के आदेश दिए, ताकि प्रगति में सुधार किया जा सके। वर्कशॉप उरई में उपस्थित निजी नलकूप उपभोक्ताओं को आज ही 24 ट्रांसफार्मर वितरण किये गए हैं।
इसके अलावा, जिलाधिकारी ने सहायक अभियंता ट्रांसफार्मर वर्कशॉप, जगदीश प्रसाद को अनुपस्थित पाया, जिस पर उन्होंने उनकी वेतन रोकने का आदेश देते हुए स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसानों के खराब ट्रांसफार्मर को प्राथमिकता पर बदला जाए और ट्रांसफार्मरों की मरम्मत में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसानों को ट्रांसफार्मर रोस्टर के अनुसार 48 व 72 घंटे के भीतर उपलब्ध कराए जाएं, ताकि वे अपनी सिंचाई कार्यों में कोई बाधा न महसूस करें।
इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट अजीत कुमार जायसवाल, डिप्टी कलेक्टर मनोज, अधिशाषी अभियंता विद्युत प्रथम जितेंद्र नाथ सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
कानपुर देहात के थाना मंगलपुर क्षेत्र के रहने वाले अजय दिवाकर की हत्या कर शव…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह के कुशल नेतृत्व में जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में…
संदलपुर, कानपुर देहात। संदलपुर ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम हिसावाँ में प्रति वर्ष की भांति इस…
पुखरायां। विकास खण्ड मलासा के प्राथमिक विद्यालय हारामऊ और हांसेमऊ में बुधवार को प्रतिभा अलंकरण…
कानपुर देहात। सिकंदरा थाना क्षेत्र के इंगवारा में नवरात्रि माता रानी के जवारे बोये गई…
संदलपुर कानपुर देहात।ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत खालागांव में चैत्र नवरात्रि में गांव के बद्दलुप्रसाद…
This website uses cookies.