कानपुर देहात, अमन यात्रा : जिलाधिकारी नेहा जैन ने जिला चिकित्सालय के महिला अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने वाटर फ्रीजर, साइकिल स्टै़ड, आक्सीजन प्लान्ट, पंजीकरण कक्ष, दवा वितरण कक्ष, ओपीडी, लैब, टीकाकरण कक्ष, लेबर रूम, एसएनसीयू कक्ष, आपरेशन कक्ष, केएनसी कक्ष इत्यादि का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के समय डा0 अजय रस्तोगी एवं डा0 चरणजीत सिंह अनुपस्थित रहने तथा देर से अस्पताल में आने पर मरीजों का इलाज सही प्रकार से न होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिये है। वहीं जिलाधिकारी ने प्रसूता महिलाओं को जननी सुरक्षा योजना, मातृत्व वंदना योजना आदि योजनाओं का लाभ दिये जाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि अस्पताल में मरीजों का इलाज सही प्रकार से किया जाये, उनके लिए दवा अस्पताल से ही उपलब्ध करायी जाये तथा जो दवा अस्पताल में उपलब्ध नही है उसे तत्काल मांग कर प्राप्त करें, उन्होंने कहा कि कोविड के दृष्टिगत सभी लोग मास्क अवश्य पहने तथा हाथों को सेनेटाइजेशन भी करते रहे, कोविड के सभी नियमों का पालन अवश्य कराया जाये। जिलाधिकारी ने तृतीय फ्लोर का भी निरीक्षण किया जहां पर साफ सफाई नही थी, जिस पर जिलाधिकारी ने सीएमएस को निर्देशित किया कि प्रतिदिन सभी जगहों पर साफ सफाई करायी जाये, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न की जाये। इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि सभी डाक्टर समय से अस्पताल में उपस्थित रहे इस पर विशेष ध्यान दिया जाये। इस मौके पर महिला सीएमएस वन्दना सिंह आदि चिकित्सक उपस्थित रहे।
———————–
कानपुर देहात: तहसीलदार अकबरपुर ने बताया कि सूक्ष्म एवं लघु उद्यम फैसिलिटेशन काउंसिल, कानपुर से…
कानपुर देहात: अगर आप नौकरी की तलाश में हैं, तो यह खबर आपके लिए है!…
कानपुर देहात: संदलपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत अकना की प्रधान मोहिनी सिंह के अनुरोध पर,…
कानपुर देहात: महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए, नव…
कानपुर देहात: अब कानपुर देहात के किसान भी अपनी कमाई बढ़ा सकते हैं! सरकार ने…
कानपुर देहात: जनपद के किसानों को समय से, पर्याप्त मात्रा में तथा पारदर्शी व्यवस्था के…
This website uses cookies.