जिलाधिकारी ने तहसील अकबरपुर का किया निरीक्षण, पत्रावलियों के रख-रखाव, साफ सफाई के दिए निर्देश
जिलाधिकारी आलोक सिंह के द्वारा तहसील अकबरपुर का औचक निरीक्षण किया गया, इस दौरान जिलाधिकारी ने तहसील के विभिन्न पटलों का निरीक्षण किया तथा पटलों पर उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों से उनके कार्यों/ दायित्वों के बारे में विस्तृत जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने दस्तावेजों/ पत्रावलियों की सघन जांच की तथा आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित को दिए। जिलधिकारी द्वारा विभिन्न पटलों पर गंदगी पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की गई तथा शीघ्र साफ सफाई कराने के निर्देश दिए गए
कानपुर देहात। जिलाधिकारी आलोक सिंह के द्वारा तहसील अकबरपुर का औचक निरीक्षण किया गया, इस दौरान जिलाधिकारी ने तहसील के विभिन्न पटलों का निरीक्षण किया तथा पटलों पर उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों से उनके कार्यों/ दायित्वों के बारे में विस्तृत जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने दस्तावेजों/ पत्रावलियों की सघन जांच की तथा आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित को दिए। जिलधिकारी द्वारा विभिन्न पटलों पर गंदगी पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की गई तथा शीघ्र साफ सफाई कराने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि तहसील में स्थित सभी दस्तावेजों को व्यवस्थित ढंग से रखा जाए, उनकी नियमित देखभाल की जाए, समय-समय पर साफ सफाई कराई जाए। जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न पटलों पर उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों को कड़े निर्देश दिए गए कि जो भी दायित्व उन्हें सौंपे गए हैं, उनका पूर्णतया पालन करें, कार्यालय परिसर में साफ सफाई, दस्तावेजों के रख-रखाव की संपूर्ण जिम्मेदारी पटल प्रभारी की होगी।
इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा तहसील के अंतर्गत कार्यरत लेखपाल व अमीन कितने वर्षों से कार्य कर रहे हैं, यह भी जानकारी ली गई। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अभिलेखागार, स्थापना, रजिस्ट्री, स्वान, खतौनी कक्ष, नजारत आदि पटलों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी द्वारा रजिस्ट्री कक्ष के सम्मुख गंदगी पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की गई तथा रजिस्ट्री कक्ष के सम्मुख साफ सफाई कराने के साथ ही पेयजल व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी द्वारा संपूर्ण तहसील परिसर का सौंदरीकरण कराने के भी निर्देश उप जिलाधिकारी को दिए गए। इस मौके पर उप जिलाधिकारी अकबरपुर अवनीश कुमार, तहसीलदार, नायब तहसीलदार तथा तहसील में कार्यरत अधिकारी, कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।