जिलाधिकारी ने दिव्यांगजनों को वितरित की मोटराइज्ड ट्राई साइकिल
दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल उपकरण योजनान्तर्गत जिलाधिकारी नेहा जैन, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) केशव नाथ गुप्त, अपर जिलाधिकारी (वि/रा0) जेपी गुप्ता, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी चंद्र भूषण सिंह व पत्रकार बन्धुओं की उपस्थिति में रचना, राजेश, उमेश बाबू, नीतू देवी एवं जितेन्द्र को मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल का वितरण कलेक्ट्रेट प्रांगण, माती, कानपुर देहात में किया गया।
अमन यात्रा, कानपुर देहात। दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल उपकरण योजनान्तर्गत जिलाधिकारी नेहा जैन, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) केशव नाथ गुप्त, अपर जिलाधिकारी (वि/रा0) जेपी गुप्ता, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी चंद्र भूषण सिंह व पत्रकार बन्धुओं की उपस्थिति में रचना, राजेश, उमेश बाबू, नीतू देवी एवं जितेन्द्र को मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल का वितरण कलेक्ट्रेट प्रांगण, माती, कानपुर देहात में किया गया।
मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल प्राप्तकर्ता जितेन्द्र जोकि पान-मसाला खाये हुए पाए जाने पर जिलाधिकारी के समझ शपथ ली कि वह आज से पान-मसाला नहीं खायेंगे। साथ ही दिनांक 22.03.2023 को मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल प्राप्तकर्ता हीरालाल से जिलाधिकारी द्वारा मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल के एक बार चार्जिंग होने में कितना समय लगता है तथा कितनी दूरी तय कर सकती है, की जानकारी ली गयी। हीरालाल द्वारा बताया कि मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल एक बार 3 से 4 घंटे में चार्ज हो जाती है तथा 50 किमी की दूरी तय करती है।