कानपुरउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज
जिलाधिकारी ने पुखरायां दीपोत्सव मेले का दीप जलाकर किया उद्घाटन
जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह व पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने शाम को पुखरायां स्थित रामस्वरूप डिग्री कॉलेज के मैदान में दीपोत्सव 2021-22 मेले का दीप जलाकर उद्घाटन किया । इस अवसर पर जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि मेले भारतीय संस्कृति का परिचायक है ।प्राचीन काल में मेले एक मानवता की मिसाल पेश करते थे ।

पुखरायां,अमन यात्रा l जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह व पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने शाम को पुखरायां स्थित रामस्वरूप डिग्री कॉलेज के मैदान में दीपोत्सव 2021-22 मेले का दीप जलाकर उद्घाटन किया । इस अवसर पर जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि मेले भारतीय संस्कृति का परिचायक है ।प्राचीन काल में मेले एक मानवता की मिसाल पेश करते थे ।

मेले के माध्यम से पर चित परिचित एक दूसरे से परिचय प्राप्त कर मिलते जुलते थे और एक दूसरे के साथ भागीदार होते थे, जिलाधिकारी ने मेले में लगे पांडाल के दुकानों का निरीक्षण भी किया । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने कहा कि मेला प्रेम भाव वाला है जिससे एक दूसरे में भाईचारा स्थापित होता है । जिला उद्योग केंद्र, जिला खादी ग्राम उद्योग, भारतीय स्टेट बैंक, बिजली विभाग, माटी कला, उद्योग जीआईसी आदि कई विभागों द्वारा मेले में स्टाल भी लगाए गए।

जहां पर छात्र छात्राओं ने स्वनिर्मित हाथों द्वारा उत्पादित उत्पादों का भी प्रदर्शनी लगाई। जिलाधिकारी ने एक- एक जगह जाकर प्रदर्शनी में लगे स्थल का निरीक्षण किया और उन्होंने बरसात के पानी का संरक्षण वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण, सड़क प्रदूषण को किस प्रकार बचाया जा सकता है तथा उसकी सुरक्षा के लिए भी उपाय देखें। इस अवसर पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया ।

इसमें राष्ट्रगीत, राष्ट्रभक्ति गीत व कई नाटक भी प्रस्तुत किए गए, तत्पश्चात उत्तर प्रदेश के मशहूर जादूगर द्वारा भी जादू के कार्यक्रम पेश किए गए। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक आदि ने माननीय प्रधानमंत्री व माननीय मुख्यमंत्री के चित्र के साथ बनाई गई सेल्फी प्वाइंट पर पहुंचकर सेल्फी ली। अवसर पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, उप जिलाधिकारी अजय राय, नगर पालिका अध्यक्ष सत्यप्रकाश संखवार, अधिशासी अधिकारी राम चल कुरील आदि सभी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.