उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज

जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय नरिहा, उच्च प्राथमिक विद्यालय बरौला, तोड़ा मोहम्मदपुर का किया निरीक्षण, दिये निर्देश

जिलाधिकारी श्रीमती नेहा जैन ने अपने पदभार संभालने के बाद से जो संकल्प किया था कि शिक्षा और स्वास्थ्य मेंरी प्राथमिकताओं में शामिल होंगे।

Story Highlights
  • पढ़ाई ही आपको भविष्य का निर्माता बनायेंगी, इसलिए पढाई करों, आगे बढ़ों : जिलाधिकारी
  • विद्यालयों का प्रबन्धन अच्छा है परन्तु इसे और अच्छा बनाया जा सकता है, क्यांकि ‘‘अच्छे से ही और अच्छे की उम्मीद‘‘ की जाती है : जिलाधिकारी

कानपुर देहात, अमन यात्रा: जिलाधिकारी श्रीमती नेहा जैन ने अपने पदभार संभालने के बाद से जो संकल्प किया था कि शिक्षा और स्वास्थ्य मेंरी प्राथमिकताओं में शामिल होंगे। इसी के तहत जिलाधिकारी ने आज तीन विद्यालयों का निरीक्षण किया, सर्व प्रथम इन्होंने प्राथमिक विद्यालय नरिहा का निरीक्षण किया, विद्यालय की व्यवस्था देखने के साथ-साथ उन्होंने बच्चों से वार्ता भी की, विद्यालय में कुल 49 बच्चें उपस्थित पाये गये, जिसमें 23 बालिका और 26 बालक थे, उन्होंने सृष्टि नामक बालिका से पुस्तक का पाठन भी करवाया, उन्होंने बच्चों से कहा कि पढ़ाई ही आपको भविष्य का निर्माता बनायेंगी, इसलिए पढाई करों, आगे बढ़ों, उन्होंने इसके अलावा कक्षा 5 के अभय नामक बालक से भी पुस्तक का पाठ करवाया, विद्यालय में कुल 7 शिक्षक तथा कुल 213 बच्चें नामांकित थे, लेकिन उपस्थिति कम होने का कारण जानाना चाहा तो पता चला कि गेंहू की कटाई के कारण बच्चें कम आते ही है, उन्होंने कहा कि बच्चों को प्रेरित करें, जिससे कि ज्यादा से ज्यादा बच्चें स्कूल में उपस्थित हो, उन्होंने वहां के मिड-डे-मील में बन रहे रसोई में भोजन का भी निरीक्षण किया, उन्होंने कहा कि यहां से जो भी अवशिष्ट निकलते है उनका उचित प्रबन्धन किया जाये। इसके बाद उन्होंने उच्च प्राथमिक विद्यालय बरौला का निरीक्षण किया, यहां पर बालिकाओं के धारा प्रवाह पठन से वह अत्यधिक प्रभावित हुई, यहां पर शिक्षक प्रतिभा बाजपेयी ने बताया कि बच्चों को पठन-पाठन के साथ ही खेल कूद भी कराया जाता है, जिससे उनका चौहमुखी विकास हो सके, साथ ही उन्होंने कहा कि टाईम टेबुल भी बनाया जाये, साथ ही पूरे कक्षा में भारत और विश्व का मानचित्र लगाया जाये।

उन्होंने मीना क्लासेस में बैठकर उन बच्चों का निरीक्षण भी किया जो ढ़ंग से हिन्दी इत्यादि नही पढ़ पाते है, उन्होंने कहा कि इन बच्चों का विशेष रूप से ध्यान दिया जाये, इसके पश्चात उच्च प्राथमिक विद्यालय तोड़ा मोहम्मदपुर गई, वहां पर स्मृति तिवारी और श्वेता सचान अध्यापिका कक्षा में पढ़ाती हुई मिली, पढ़ाने की तकनीकी से वह अत्यन्त प्रभावित हुई, विद्यालय में किचन बनवाने का निर्देश भी उन्होंन बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिया। इस विद्यालय में कम टीचर की नियुक्ति पर खेद व्यक्त किया, उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि आपके विद्यालयों का प्रबन्धन अच्छा है परन्तु इसे और अच्छा बनाया जा सकता है, क्यांकि ‘‘अच्छे से ही और अच्छे की उम्मीद‘‘ की जाती है। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय, बेसिक शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त, जिला सूचना अधिकारी नरेन्द्र मोहन आदि उपस्थित रहे।

 

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

AD
Back to top button