कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

जिलाधिकारी ने बाढ़ पूर्व तैयारियों की समीक्षा बैठक,  दिए निर्देश

जिलाधिकारी नेहा जैन ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर विस्तार से समीक्षा की।

कानपुर देहात : जिलाधिकारी नेहा जैन ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर विस्तार से समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने जिलों में बाढ़ राहत बचाव के मद्देनजर उपलब्ध संसाधन, सामग्री के टेंडर, तटबंधों की सुरक्षा, बचन राहत दल का गठन, सड़कों की मरम्मत, संपूर्ति पोर्टल पर बाढ़ प्रभावित परिवारों की सूची, पशुचारा व दवा की व्यवस्था आदि पर विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने सभी अधिकारियों को  संभावित बाढ़ आपदा को लेकर सभी तैयारी पूरी कर लेने का निर्देश दिया। साथ ही सभी उपलब्ध संसाधनों की सूची बना कर जहां अगर किसी चीज की कमी नजर आ रही है, उसे समय रहते पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया। बाढ़ आपदा की तैयारी को लेकर किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी, जिलाधिकारी ने तहसील भोगनीपुर एवं सिकंदरा क्षेत्र के उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर बाढ़ से प्रभावित होने वाले गांवो का सर्वे कर ले तथा संपूर्ण तैयारी पहले से ही पूर्ण कर ले, जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों से कहा कि ज्यादा से ज्यादा नाविको का निबंधन करा ले, उनके साथ वार्ता कर ले उनका नंबर एवं सूची तैयार कर लें,  कहीं किसी प्रकार की लापरवाही ना की जाए, चौकियों का डाटा तैयार कर ली तथा जहां कमी है वहां और चौकियां स्थापित करने हेतु कार्यवाही करें, अपने-अपने क्षेत्रों में कंट्रोल रूम पहले से ही बनाए जाने की कार्रवाई करें, इस मौके पर अन्य बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई । बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जेपी गुप्ता, सभी उप जिला अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत स्वच्छता मिशन की कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मे  बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के अंतर्गत समस्त ग्राम वासियों को  हर घर नल से जल उपलब्ध कराने हेतु पेयजल योजना निर्माण की कार्यवाही प्रगति की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी द्वारा जल जीवन मिशन के अंतर्गत निर्मित की जाने वाली पेयजल योजनाओं के कार्यों को गुणवत्तापूर्ण करने का निर्देश कार्यदाई संस्था को दिया। बैठक मे जिलाधिकारी ने कार्रवाई  संस्थाओं को निर्देशित किया कि शीघ्र डीपीआर तैयार कर परियोजना को पूर्ण करें, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही ना की जाए। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय आदि अधिकारी गण उपस्थित रहे।
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

AD
Back to top button