कानपुर देहात,अमन यात्रा। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में बाल संरक्षण इकाई की समीक्षा बैठक कलेक्टेªट सभाकक्ष में आयोजित की गयी। इस बैठक में बाल संरक्षण अधिकारी धमेन्द्र ओझा ने अवगत कराया कि जनपद में कोविड-19 व अन्य में कुल 172 बच्चों को चिन्हित किया गया है। जिसमें से 29 बच्चे कोविड-19 के दौरान अनाथ पाये गये है, जिसमें किसी के माता व पिता नही है, वहीं सिकन्दरा तहसील क्षेत्र के 15 वर्षीय कुनाल के दोनो माता पिता नही है, को चिन्हित किया गया है।
जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि दो दिन के अन्दर सभी का सत्यापन कराकर रिपोर्ट शासन को भेजे। जिलाधिकारी ने कहा कि यह योजना शासन के प्राथमिकताओं में से है, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न की जाये, जो दायित्व दिये गये है, उसका निर्वाहन सही प्रकार से किया जाये।
वहीं बाल संरक्षण अधिकारी ने बताया कि जनपद में बालगृह व शिशु गृह बनाये जाने हेतु प्रस्ताव भेजा गया है। जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि फाइल को प्रस्तुत कर दोबारा पत्राचार किया जाये। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय, अतिरिक्त मजिस्टेªट साक्षी, जिला सूचना अधिकारी नरेन्द्र मोहन, बाल संरक्षण अधिकारी दीपिका सक्सेना आदि उपस्थित रहे।
पुखरायां।कानपुर देहात के रूरा कस्बे में बीती बुधवार रात दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत…
पुखरायां।आयुष विभाग एवं क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी ,कानपुर डॉ मनोज वर्मा के कुशल मार्गदर्शन…
पुखरायां।गुरुवार को उपनिदेशक पंचायती राज विभाग ने विकासखंड अमरौधा के ग्राम पंचायत रनियां में विकास…
कानपुर : विकासखंड स्तरीय सहकारी समिति में खाद की किल्लत ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज जिला खाद्य विपणन अधिकारी राघवेन्द्र प्रताप सिंह और…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज जिला कृषि रक्षा अधिकारी बारा और मृदा परीक्षण…
This website uses cookies.