जिलाधिकारी ने मेडिकल कालेज एवं जिला अस्पताल में मेडिकल कॉलेज हेतु चल रहे निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण, शीघ्र पूर्ण करने के दिए निर्देश
जिलाधिकारी नेहा जैन द्वारा अकबरपुर तहसील के अंतर्गत ग्राम कुम्भी में कुल 251.1करोड़ की लागत से नवनिर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज एवं जिला अस्पताल में चल रहे मेडिकल कॉलेज के निर्माण का निरीक्षण किया.

अमन यात्रा,कानपुर देहात। जिलाधिकारी नेहा जैन द्वारा अकबरपुर तहसील के अंतर्गत ग्राम कुम्भी में कुल 251.1करोड़ की लागत से नवनिर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज एवं जिला अस्पताल में चल रहे मेडिकल कॉलेज के निर्माण का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान उपस्थित कारदायी संस्था के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि इस निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य शीघ्र ही पूर्ण कर लिया जाएगा तथा बजट की कमी नहीं है, कार्य की प्रगति तेजी से हो रही है, इस पर जिलाधिकारी ने उक्त कार्रदाई संस्था को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्य में अभी और गति लाने की आवश्यकता है तथा जल्द से जल्द और अधिक मजदूरों को लगाकर मेडिकल कॉलेज के सभी पार्ट का निर्माण कार्य कराया जाए, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही ना होने पाए।
उन्होंने कहा कि मानक के तहत निर्माण कार्य करें, सभी श्रमिकों का श्रम विभाग में पंजीकरण अवश्य कराएं तथा उनके लिए आवश्यक व्यवस्थाएं दुरुस्त कराएं तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ भी दिलाएं। उन्होंने कहा कि ड्रेनेज का भी निर्माण किया जाए जिससे कि जलभराव आदि की स्थिति उत्पन्न ना होने पाए। इस मौके पर तहसीलदार अकबरपुर, करदाई संस्था के अधिकारीगण व कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.