कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में कर-करेत्तर और राजस्व कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष, कलेक्ट्रेट में आयोजित हुई। बैठक में राजस्व वसूली के विभिन्न क्षेत्रों में प्रगति की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को लक्ष्य के सापेक्ष कार्ययोजना बनाकर वसूली बढ़ाने के निर्देश दिए।
बैठक में स्टांप, आबकारी, वाणिज्यकर, परिवहन, विद्युत, वन, खनिज, बाट-माप आदि विभागों के अधिकारियों को राजस्व वसूली में प्रगति लाने हेतु विशेष निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभाग अपने-अपने लक्ष्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करें।
जिलाधिकारी ने राजस्व वादों, स्टांप वादों और लंबित मामलों की गहन समीक्षा की। उन्होंने कहा कि पुराने लंबित मामलों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही विभिन्न धाराओं के अंतर्गत वादों की प्रगति पर भी चर्चा की गई और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने आईजीआरएस, तहसील दिवस और सीएम हेल्पलाइन से प्राप्त शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण पर जोर दिया। उन्होंने अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि शिकायतों का समाधान समयसीमा के भीतर हो।
जिलाधिकारी ने नगर निकाय के अधिशासी अधिकारियों और उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि रैन बसेरों में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने कहा कि रैन बसेरों में साफ-सफाई, सुरक्षा और अलाव की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए। साथ ही, अभियान चलाकर गोवंशों को गौशालाओं में संरक्षित कराने के निर्देश भी दिए।
प्रयागराज में आगामी महाकुंभ को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी ने सभी विभागों को आवश्यक तैयारी करने और समन्वय बनाए रखने के निर्देश दिए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) अमित कुमार, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) केशवनाथ गुप्ता, आईजी स्टांप, परिवहन, विद्युत, वाणिज्यकर, आबकारी विभाग के अधिकारियों के साथ सभी उप जिलाधिकारी, तहसीलदार और नायब तहसीलदार उपस्थित रहे। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को अपने कार्यों में प्रभावी सुधार लाने और राजस्व वसूली में योगदान देने के लिए प्रेरित किया।
कानपुर देहात में एक दुखद घटना सामने आई है।डेरापुर थाना क्षेत्र के मवई मुक्ता गांव…
कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। रूरा थाना क्षेत्र के सूतनपुरवा गांव…
कानपुर देहात: रसूलाबाद थाना पुलिस की साइबर सेल ने ऑनलाइन धोखाधड़ी के एक मामले में…
कानपुर देहात: भोगनीपुर पुलिस स्टेशन में 2015 में दर्ज एक मामले में, आरोपी निसार सिद्दीकी…
कानपुर देहात: तहसीलदार अकबरपुर ने बताया कि सूक्ष्म एवं लघु उद्यम फैसिलिटेशन काउंसिल, कानपुर से…
कानपुर देहात: अगर आप नौकरी की तलाश में हैं, तो यह खबर आपके लिए है!…
This website uses cookies.