कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में कर-करेत्तर और राजस्व कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष, कलेक्ट्रेट में आयोजित हुई। बैठक में राजस्व वसूली के विभिन्न क्षेत्रों में प्रगति की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को लक्ष्य के सापेक्ष कार्ययोजना बनाकर वसूली बढ़ाने के निर्देश दिए।
बैठक में स्टांप, आबकारी, वाणिज्यकर, परिवहन, विद्युत, वन, खनिज, बाट-माप आदि विभागों के अधिकारियों को राजस्व वसूली में प्रगति लाने हेतु विशेष निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभाग अपने-अपने लक्ष्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करें।
जिलाधिकारी ने राजस्व वादों, स्टांप वादों और लंबित मामलों की गहन समीक्षा की। उन्होंने कहा कि पुराने लंबित मामलों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही विभिन्न धाराओं के अंतर्गत वादों की प्रगति पर भी चर्चा की गई और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने आईजीआरएस, तहसील दिवस और सीएम हेल्पलाइन से प्राप्त शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण पर जोर दिया। उन्होंने अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि शिकायतों का समाधान समयसीमा के भीतर हो।
जिलाधिकारी ने नगर निकाय के अधिशासी अधिकारियों और उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि रैन बसेरों में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने कहा कि रैन बसेरों में साफ-सफाई, सुरक्षा और अलाव की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए। साथ ही, अभियान चलाकर गोवंशों को गौशालाओं में संरक्षित कराने के निर्देश भी दिए।
प्रयागराज में आगामी महाकुंभ को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी ने सभी विभागों को आवश्यक तैयारी करने और समन्वय बनाए रखने के निर्देश दिए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) अमित कुमार, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) केशवनाथ गुप्ता, आईजी स्टांप, परिवहन, विद्युत, वाणिज्यकर, आबकारी विभाग के अधिकारियों के साथ सभी उप जिलाधिकारी, तहसीलदार और नायब तहसीलदार उपस्थित रहे। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को अपने कार्यों में प्रभावी सुधार लाने और राजस्व वसूली में योगदान देने के लिए प्रेरित किया।
सीतापुर, उत्तर प्रदेश: सीतापुर जिले के नए मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. सुरेश कुमार ने…
कानपुर: होली के त्योहार से पहले कानपुर में खाद्य विभाग ने मिलावटी खाद्य पदार्थों के…
पुखरायां। बहुजन समाज पार्टी की पूर्व मुख्यमंत्री एवं बसपा सुप्रीमो बहन कुमारी मायावती के निर्देशन…
कानपुर देहात : जनपद सीतापुर के महोली में पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की गोली मारकर हत्या…
संदलपुर। पुरानी पेंशन बहाली मंच अटेवा द्वारा चलाए जा रहे संपर्क अभियान के तहत विकासखंड…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में आज मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष, कलेक्ट्रेट…
This website uses cookies.