उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज

जिलाधिकारी ने विकास कार्यों की समीक्षा की, अधिकारियों को दिए निर्देश

जिलाधिकारी आलोक सिंह ने 16 अक्टूबर, 2024 को कलेक्ट्रेट में एक बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में जिले के विकास कार्यों की समीक्षा की गई।

कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने 16 अक्टूबर, 2024 को कलेक्ट्रेट में एक बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में जिले के विकास कार्यों की समीक्षा की गई।

जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने विभागों की योजनाओं पर नियमित रूप से नजर रखें और इन योजनाओं में प्रगति लाने के लिए आवश्यक कदम उठाएं। उन्होंने कहा कि सभी योजनाओं से जुड़े आंकड़े पोर्टल पर सही-सही अपडेट किए जाएं। शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करने पर विशेष ध्यान दिया जाए।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करें और इन योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों का समय पर निस्तारण किया जाए। यदि कोई अधिकारी इस संबंध में लापरवाही करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। परियोजना निदेशक वीरेन्द्र कुमार, डीसीएनआरएलएम गंगाराम, जिला पंचायत राज अधिकारी विकास पटेल, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी सुबोध कुमार, उप निदेशक कृषि राम बचन राम, अर्थ एवं सख्याधिकारी प्रतिभा सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button