उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज
जिलाधिकारी ने विश्व वानिकी दिवस के अवसर पर कैम्प कार्यालय में लगाया चंदन का पेड़, दिया संदेश
आज विश्व वानिकी दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने कैम्प कार्यालय परिसर में चंदन का पेड़ लगाकर लोगों में पेड़ पौधों के महत्व के प्रति जागरूकता बढ़ाने का संदेश दिया। जैसा की विदित है कि संयुक्त राष्ट्र संघ ने 28 नवम्बर 2012 को एक प्रस्ताव पारित करते हुए प्रतिवर्ष 21 मार्च को अन्तर्राष्ट्रीय वन दिवस के रूप में बनाने की घोषणा की।
कानपुर देहात : आज विश्व वानिकी दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने कैम्प कार्यालय परिसर में चंदन का पेड़ लगाकर लोगों में पेड़ पौधों के महत्व के प्रति जागरूकता बढ़ाने का संदेश दिया। जैसा की विदित है कि संयुक्त राष्ट्र संघ ने 28 नवम्बर 2012 को एक प्रस्ताव पारित करते हुए प्रतिवर्ष 21 मार्च को अन्तर्राष्ट्रीय वन दिवस के रूप में बनाने की घोषणा की।
जिलाधिकारी ने इस अवसर पर कहा कि प्रकृति ने हमें वनसम्पदा के रूप में अमूल्य सौगात प्रदान की है, अपनी इस निधि का संरक्षण करना प्रत्येक नागरिक का दायित्व है। इस मौके पर वनाधिकारी अनिल कुमार द्विवेदी, जिला उद्यान अधिकारी सुभाषचन्द्रा, जिला सूचना अधिकारी नरेन्द्र मोहन आदि अधिकारीगण व कर्मचारी उपस्थित रहे।