जिलाधिकारी ने शिकायत पर लिया संज्ञान, निरस्त किया मिट्टी खनन पट्टा व गलत रिपोर्ट पर लेखपाल को किया निलंबित
जिलाधिकारी नेहा जैन ने अवगत कराया है कि जनपद की तहसील भोगनीपुर के ग्राम बिहारी पर गाटा संख्या 9,134 व 135 मिनजुमला में मिट्टी खनन कार्य हेतु किए गए आवेदन के समय लेखपाल द्वारा भ्रामक रिपोर्ट दिए जाने के संबंध में संज्ञान में आते ही जिलाधिकारी ने लेखपाल श्री आशीष जोकि तहसील भोगनीपुर में कार्यरत है को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।
अमन यात्रा , कानपुर देहात : जिलाधिकारी नेहा जैन ने अवगत कराया है कि जनपद की तहसील भोगनीपुर के ग्राम बिहारी पर गाटा संख्या 9,134 व 135 मिनजुमला में मिट्टी खनन कार्य हेतु किए गए आवेदन के समय लेखपाल द्वारा भ्रामक रिपोर्ट दिए जाने के संबंध में संज्ञान में आते ही जिलाधिकारी ने लेखपाल श्री आशीष जोकि तहसील भोगनीपुर में कार्यरत है को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।
उन्होंने मिट्टी खनन के संबंध में गलत रिपोर्ट को प्रेषित कर प्राप्त की गई अनुमति को तत्काल प्रभाव से निरस्त करते हुए लेखपाल आशीष को तत्काल निलंबित किया तथा सभी उपजिलाधिकारियों को खनन की अनुमति देने से पूर्व पूर्ण जानकारी कर नियमानुसार पट्टा किये जाने हेतु निर्देशित किया।